सरकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति में जबरदस्त सुधार, बजट 2023-24 में नई पूंजी नहीं डालेगी सरकार
देश के सरकारी बैंकों (Government Banks) की वित्तीय स्थिति बेहतर होने की वजह से अगले वित्त वर्ष के बजट में सरकार की तरफ से बैंकों में नई पूंजी डालने की घोषणा होने की संभावना कम ही दिख रही है. आधिकारिक सूत्रों ने ये संभावना जताई है.
सरकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति में जबरदस्त सुधार, बजट 2023-24 में नई पूंजी नहीं डालेगी सरकार (PTI)
सरकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति में जबरदस्त सुधार, बजट 2023-24 में नई पूंजी नहीं डालेगी सरकार (PTI)
देश के सरकारी बैंकों (Government Banks) की वित्तीय स्थिति बेहतर होने की वजह से अगले वित्त वर्ष के बजट में सरकार की तरफ से बैंकों में नई पूंजी डालने की घोषणा होने की संभावना कम ही दिख रही है. आधिकारिक सूत्रों ने ये संभावना जताई है. सूत्रों के मुताबिक, सरकारी बैंकों का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital Adequacy Ratio) रेगुलेटरी जरूरत से ज्यादा हो चुका है और इस समय ये 14 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत के बीच है. ये बैंक अपने संसाधनों को बढ़ाने के लिए बाजार से फंड जुटा रहे हैं. इसके अलावा वे अपनी गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों की बिक्री का तरीका भी अपना रहे हैं.
पिछले 5 साल में 3,10,997 करोड़ रुपये की पूंजी लगा चुकी है सरकार
सरकार ने पिछली बार वित्त वर्ष 2021-22 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अपनी तरफ से पूंजी डाली थी. इसने अनुपूरक मांग अनुदान के जरिये बैंक पुनर्पूंजीकरण के लिए 20,000 करोड़ रुपये तय किए थे.
पिछले 5 वित्त वर्षों यानी 2016-17 से 2020-21 के दौरान सरकार की तरफ से सार्वजनिक बैंकों में 3,10,997 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जा चुकी है. इनमें से 34,997 करोड़ रुपये का इंतजाम बजट आवंटन से किया गया जबकि 2.76 लाख करोड़ रुपये इन बैंकों को पुनर्पूंजीकरण बॉन्ड जारी कर जुटाए गए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी. ये नरेंद्र मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा क्योंकि अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं.
पिछले साल के मुकाबलें बैंकों के लाभ में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी
सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल 15,306 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. दूसरी तिमाही में ये राशि बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये हो गई. अगर एक साल पहले से तुलना करें तो पहली तिमाही में इन बैंकों के लाभ में 9 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दूसरी तिमाही में अभी तक का सर्वाधिक 13,265 करोड़ रुपये लाभ कमाया है. साल भर पहले की समान तिमाही की तुलना में ये 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही.
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंकों का लाभ 40,991 करोड़ रहा
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का कुल लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 40,991 करोड़ रुपये रहा. इसके पहले वित्त वर्ष 2021-22 में कोविड महामारी की चुनौतियों के बावजूद इन बैंकों का कुल लाभ दोगुना से अधिक होकर 66,539 करोड़ रुपये रहा था. कई सार्वजनिक बैंकों ने पिछले वित्त वर्ष में लाभांश (Dividend) देने की भी घोषणा की थी. कुल 9 सार्वजनिक बैंकों ने शेयरधारकों को 7,867 करोड़ रुपये लाभांश के तौर पर बांटे थे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में कहा था कि फंसे हुए लोन की समस्या दूर करने के लिए उठाए गए प्रयासों के नतीजे निकलने लगे हैं और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का लाभ बढ़ने लगा है.
भाषा इनपुट्स के साथ
04:11 PM IST