अब Google Pay से लीजिए 'पैकेट भर लोन', 111 रुपये से चुका सकेंगे किस्त; गूगल ने लॉन्च किया 'Sachet Loan'
अब छोटे मर्चेंट Google Pay से 15,000 रुपये जितना छोटा लोन भी ले सकते हैं इतना ही वो 11 रुपये की छोटी किस्त से भी रीपेमेंट कर सकते हैं.
गूगल इंडिया ने छोटे व्यापारियों को ध्यान रखते हुए छोटे लोन की सुविधा शुरू की है. अब छोटे मर्चेंट Google Pay से 15,000 रुपये जितना छोटा लोन भी ले सकते हैं इतना ही वो 11 रुपये की छोटी किस्त से भी रीपेमेंट कर सकते हैं. गूगल ने DMI Finance से पार्टनरशिप की है.
Google India ने X पर घोषणा की, "व्यापारियों के साथ हमारे अनुभव ने हमें ये सिखाया है कि उन्हें अकसर छोटे लोन की और ज्यादा आसान रीपेमेंट विकल्पों की जरूरत रहती है. उनकी इस जरूरत को पूरा करने के लिए DM Finance के साथ मिलकर Google Pay पर ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और सुविधा देंगे, जहां उन्हें मिलेगा 15,000 रुपये जितना छोटा लोन, और वो इसके 111 रुपये जितनी छोटी किस्त से भी पेमेंट शुरू कर सकेंगे."
Our experience with merchants has taught us that they often need smaller loans and simpler repayment options.
— Google India (@GoogleIndia) October 19, 2023
To meet this need, sachet loans on Google Pay with @DMIFinance will provide flexibility and convenience to SMBs, with loans starting at just 15,000 rupees and can be… pic.twitter.com/SehpcQomCA
क्या होते हैं सैशे लोन?
सैशे लोन एक तरह से नैनो-क्रेडिट या बिल्कुल छोटे लोन होते हैं, जो आपको बहुत ही छोटे टेन्योर के लिए मिलते हैं. आमतौर पर ये प्री-अप्रूव्ड लोन होते हैं और आपको तुरंत ये लोन मिल भी जाता है. रीपेमेंट करना भी ज्यादा आसान होता है. ये लोन 10,000 रुपये से भी शुरू होते हैं और इनका टेन्योर 7 महीने से 12 महीने तक का हो सकता है. आपको सैशे लोन लेने के लिए या तो कोई लोन ऐप डाउनलोड करना पड़ सकता है. आप ऑनलाइन ऐप्लीकेशन डाल सकते हैं, और वेरिफिकेशन प्रोसेस में भी बहुत ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिनटेक कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में इंस्टैंट लोन पर फोकस करना शुरू किया है. अब UPI की लगातार बढ़ती पहुंच से यूपीआई पर क्रेडिट की सुविधा भी शुरू हो चुकी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:33 PM IST