इन 6 बैंकों ने FD Rates में किया बदलाव, मिलेगा 8.40% तक का ब्याज, जानें लेटेस्ट रेट्स
नए साल की शुरुआत होने के साथ ही बहुत सारे बैंकों ने एफडी रेट्स (FD Rates) में बदलाव करना शुरू कर दिया था. अब तक कई बैंक एफडी (Bank FD) के रेट बढ़ा चुके हैं. अगर आप एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है.
नए साल की शुरुआत होने के साथ ही बहुत सारे बैंकों ने एफडी रेट्स (FD Rates) में बदलाव करना शुरू कर दिया था. अब तक कई बैंक एफडी (Bank FD) के रेट बढ़ा चुके हैं. अगर आप एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है. पंजाब नेशनल बैंक से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक तक ने एफडी की ब्याज दरों को रिवाइज किया है. अभी एफडी पर 8.40 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. आइए जानते हैं कौन सा बैंक दे रहा है एफडी (Fixed Deposit) पर कितना ब्याज.
1- पंजाब नेशनल बैंक
इस महीने में पंजाब नेशनल बैंक ने एफडी की दरों को 2 बार रिवाइज किया है. पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में एफडी की दरों में 80 बेसिस प्वाइंट यानी 0.80 फीसदी की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 300 दिन की एफडी पर की गई है. पहले इस अवधि के लिए ब्याज दर 6.25 फीसदी थी, जिसे अब बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया गया है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.85 फीसदी है. अगर बाकी अवधियों की बात करें तो बैंक की तरफ से 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह रेंज 4 फीसदी से 7.75 फीसदी है, वहीं सुपर सीनियर सिटीजन के लिए यह 4.30 फीसदी से लेकर 8.05 फीसदी है
2- फेडरल बैंक
अगर आप फेडरल बैंक में एफडी कराना चाहते हैं तो आपको 8.25 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. 500 दिन की एफडी पर 7.75 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 8.25 फीसदी है. वहीं अगर बाकी अवधियों के लिए ब्याज दरों की बात करें तो बैंक की तरफ से 7 दिन से 10 साल 3 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 3.5 फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी तक हैं. 17 जनवरी से ही ये दरें लागू हो चुकी हैं.
3- आईडीबीआई बैंक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एफडी की ब्याज दरों को आईडीबीआई बैंक ने भी रिवाइज किया है. अब यह बैंक एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह दरें सीनियर सिटीजन के लिए 3.5 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक हैं. तमाम दरें 17 जनवरी से ही लागू हो चुकी हैं.
4- बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में एक स्पेशल छोटी अवधि की एफडी शुरू की है. इस एफडी के तहत लोगों को अधिक ब्याज दर दी जा रही है. यह ब्याज दरें 15 जनवरी से ही लागू हो चुकी हैं और यह 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होंगी. बैंक ने एक नई अवधि की एफडी शुरू की है, जो 300 दिन की है, जिसे ‘360D (bob360)’ नाम से जाना जा रहा है. इसके तहत लोगों के 7.10 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस स्कीम के तहत 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. वहीं अगर बाकी अवधियों की बात करें तो 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए बैंक 4.45 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 4.75 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
5- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
ब्याज दरों में बदलाव के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 2 करोड़ रुपये से कम के लिए अलग-अलग अवधियों में 3.5 फीसदी से 7.25 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. यह नई ब्याज दरें 19 जनवरी से ही लागू हो चुकी हैं. बैंक की वेबसाइट के अनुसार तमाम सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है.
6- कर्नाटक बैंक
अगर आप कर्नाटक बैंक में एफडी कराना चाहते हैं, तो आपको 3.5 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए हैं. यह दरें 20 जनवरी से ही लागू हो चुकी हैं. सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
02:00 PM IST