इस प्राइवेट बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, 350 दिन की FD पर दे रहा 7.50% ब्याज
FD Interest Rate: प्राइवेट बैंक 350 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर आम नागरिकों को 7% और सीनियर सिटीजन्स को 7.50% ब्याज की पेशकश कर रहा है. नई दरें 9 नवंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं.
नई दरें 9 नवंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं. (File Photo)
नई दरें 9 नवंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं. (File Photo)
FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराने वालों के लिए अच्छी खबर है. प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) ने एफडी की ब्याज दरों (FD Rate) में बदलाव किया है. प्राइवेट बैंक 350 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर आम नागरिकों को 7% और सीनियर सिटीजन्स को 7.50% ब्याज की पेशकश कर रहा है. नई दरें 9 नवंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट (FD Interest Rate)
साउथ इंडियन बैंक 7 दिन से 10 वर्ष में मैच्योरिटी पीरियड का एफडी ऑफर कर रहा है. बैंक अब आम जनता के लिए 2.65% से 6.00% और सीनियर सिटीजन्स के लिए 3.15% से 6.50% तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया बिजनेस, अब सालाना ₹18 लाख की कमाई कर रहा ये शख्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई ब्याज दरें
South Indian Bank 7 दिन से 30 दिनों की एफडी पर आम नागरिक को 2.65%, जबकि 31 दिन से 90 दिनों की Fixed Deposit पर 3.25% ब्याज दे रहा है. बैंक 91 दिन से 99 दिनों की FD पर 4.25%, 100 दिनों की एफडी पर 5.50%, 101 दिन से 180 दिनों की एफडी पर 4.25%, 181 दिन और 350 दिनों से कम की एफडी पर 4.60% ब्याज देगा.
ये भी पढ़ें- इन दो शेयरों में किया है निवेश तो हो जाएं अलर्ट, ब्रोकरेज ने कहा बेच दो नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
बैंक 350 दिनों की Fixed Deposit आम नागरिकों को 7% ब्याज की पेशकश कर रहा है. 351 दिन और 1 साल से कम एफडी 4.60%, 1 साल और 30 महीने से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट 6.40%, 30 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7% ब्याज दे रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:24 PM IST