FD Top 5 Features: क्यों वर्षों से निवेशकों का पसंदीदा ऑप्शन है Fixed Deposit? जानिए 5 बड़े फायदे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Nov 28, 2024 09:21 AM IST
आज के समय में निवेश के तमाम ऑप्शंस हैं, लेकिन फिर भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर लोगों का भरोसा अब भी कायम है. RBI के मुताबिक टर्म डिपॉजिट में लोगों की रुचि तेजी से बढ़ रही है. आंकड़े बताते हैं कि बैंक के कुल डिपॉजिट में टर्म डिपॉजिट की हिस्सेदारी बढ़कर इस साल सितंबर में 61.4 प्रतिशत हो गई जो कि एक साल पहले 59.8 प्रतिशत थी. जानिए एफडी के वो 5 फीचर्स जो इसे लोकप्रिय बनाते हैं.
1/5
सुरक्षित और जोखिम मुक्त
2/5
फिक्स्ड ब्याज दर
FD को आपने जिस ब्याज दर के साथ शुरू किया, आपको मैच्योरिटी रकम उसी ब्याज दर के साथ मिलेगी. इससे आप आसानी से अपने रिटर्न का अनुमान लगा सकते हैं. इसके अलावा एफडी पर बुजुर्गों को सामान्य लोगों की तुलना में .5% से 1% तक ब्याज ज्यादा दिया जाता है. ऐसे में बुजुर्ग निवेशक इसमें बढ़ चढ़कर निवेश करते हैं.
TRENDING NOW
3/5
लचीलापन
4/5
प्रीमैच्योर विड्रॉल की भी सुविधा
5/5