Cardless Cash Withdrawal: बिना Debit या ATM Card के भी निकाल सकते हैं पैसे, जानें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
हम लोग बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना कुछ बैंको के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. जानिए स्टेप प्रोसेस
Cardless cash withdrawal : कई बार ऐसा होता है कि हम घर से बिना कैश रखे निकल जाते हैं, लेकिन बाहर जाकर याद आता है कि हम तो ATM कार्ड लाना भी लाना भूल गए हैं लेकिन बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना कुछ बैंको के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. कार्डलेस कैश निकालने का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को संबंधित बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना जरूरी है. यहां दिए गए बैंकों के लिए कार्डलेस कैश निकालने की पूरी जानकारी दी गई है.
SBI Bank of India
.एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग YONO ऐप डाउनलोड करें और 'YONO Cash' पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
. खाता संख्या चुनें और वह अमाउंट लिखे जितना निकालना है
.आपको YONO Cash ट्रांजेक्शन नंबर और 'YONO Cash Pin' के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा।
.एसबीआई एटीएम पर जाएं और एटीएम स्क्रीन पर 'योनो कैश' चुनें
. YONO कैश Acoount नंबर लिखें
. आपको पिन लिखना है और Authentication पूरा करना होगा
. एटीएम से कैश कलेक्ट करें
ICICI Bank
.आईसीआईसीआई बैंक का आईमोबाइल ऐप डाउनलोड करें
. सर्विसेज पर जाएं और 'कार्डलेस कैश विदड्रॉल चुनें
. वह अमाउंट लिखे जितना आपको निकालना है, इसके बाद पिन डालें और खाता चुनें
.आपको Registrationमोबाइल नंबर पर एक 6-Digit कोड वाला एक मैसेज आएगा
. आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पर जाएं और Registered मोबाइल नंबर पर 6 Digit code रिसीव होगा
- एटीएम से कैश कलेक्ट करें
05:01 PM IST