ATM Withdrawal Cost: एटीएम से कैश निकालना हो सकता है महंगा, ऑपरेटर्स ने की इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मांग
आने वाले दिनों में आपके लिए किसी दूसरे बैंक से पैसे निकालना थोड़ा महंगा हो सकता है. देश के एटीएम ऑपरेटर्स कैश निकासी पर लगने वाली इंटरचेंज फीस को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
![ATM Withdrawal Cost: एटीएम से कैश निकालना हो सकता है महंगा, ऑपरेटर्स ने की इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मांग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/06/13/182300-cash-withdrawal.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
ATM Cash Transaction: यूपीआई ने एटीएम के इस्तेमाल को सीमित जरूर किया है, लेकिन अभी भी तमाम कामों के लिए लोगों को ATM से कैश निकालने की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी डिजिटल ट्रांजैक्शन की बजाय कैश का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और एटीएम से अक्सर पैसे निकालने के लिए जाते हैं तो ये खबर आपके लिए है.
आने वाले दिनों में आपके लिए किसी दूसरे बैंक से पैसे निकालना थोड़ा महंगा हो सकता है. देश के एटीएम ऑपरेटर्स कैश निकासी पर लगने वाली इंटरचेंज फीस को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि एटीएम होल्डर्स किसी भी बैंक के एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकते हैं, लेकिन अलग-अलग बैंकों ने किसी दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की हुई है.
एटीएम ऑपरेटर्स की है ये मांग
The Confederation of ATM Industry इंटरचेंज फीस (Interchange Fees) 17 रुपए से 23 रुपए के बीच करने की मांग कर रहे हैं. ATM इंडस्ट्री बॉडी की यह मांग है रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय से है. बता दें कि एटीएम इंटरचेंज वह फीस होती है जो कार्ड जारी करने वाले बैंक (जारीकर्ता) की ओर उस बैंक को दिया जाता है जहां कार्ड का इस्तेमाल नकदी निकालने के लिए किया जाता है.
साल 2021 में 15 से 21 रुपए की गई थी फीस
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
बता दें कि मेट्रो शहर में 3 Non Bank ATM Withdrawal और नॉन मेट्रो शहरों में 5 Non Bank ATM Withdrawal पर यह फ़ीस चार्ज की जाती है. साल 2021 में यह फ़ीस 15 से 21 रुपए की गई थी. अगर ऑपरेटर्स की इस मांग पर सहमति बन जाती है तो आने वाले दिनों में हो सकता है कि आपको अपने बैंक के अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM को इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा फीस देनी पड़े.
03:36 PM IST