ATM Withdrawal Cost: एटीएम से कैश निकालना हो सकता है महंगा, ऑपरेटर्स ने की इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मांग
आने वाले दिनों में आपके लिए किसी दूसरे बैंक से पैसे निकालना थोड़ा महंगा हो सकता है. देश के एटीएम ऑपरेटर्स कैश निकासी पर लगने वाली इंटरचेंज फीस को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
ATM Cash Transaction: यूपीआई ने एटीएम के इस्तेमाल को सीमित जरूर किया है, लेकिन अभी भी तमाम कामों के लिए लोगों को ATM से कैश निकालने की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी डिजिटल ट्रांजैक्शन की बजाय कैश का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और एटीएम से अक्सर पैसे निकालने के लिए जाते हैं तो ये खबर आपके लिए है.
आने वाले दिनों में आपके लिए किसी दूसरे बैंक से पैसे निकालना थोड़ा महंगा हो सकता है. देश के एटीएम ऑपरेटर्स कैश निकासी पर लगने वाली इंटरचेंज फीस को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि एटीएम होल्डर्स किसी भी बैंक के एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकते हैं, लेकिन अलग-अलग बैंकों ने किसी दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की हुई है.
एटीएम ऑपरेटर्स की है ये मांग
The Confederation of ATM Industry इंटरचेंज फीस (Interchange Fees) 17 रुपए से 23 रुपए के बीच करने की मांग कर रहे हैं. ATM इंडस्ट्री बॉडी की यह मांग है रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय से है. बता दें कि एटीएम इंटरचेंज वह फीस होती है जो कार्ड जारी करने वाले बैंक (जारीकर्ता) की ओर उस बैंक को दिया जाता है जहां कार्ड का इस्तेमाल नकदी निकालने के लिए किया जाता है.
साल 2021 में 15 से 21 रुपए की गई थी फीस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि मेट्रो शहर में 3 Non Bank ATM Withdrawal और नॉन मेट्रो शहरों में 5 Non Bank ATM Withdrawal पर यह फ़ीस चार्ज की जाती है. साल 2021 में यह फ़ीस 15 से 21 रुपए की गई थी. अगर ऑपरेटर्स की इस मांग पर सहमति बन जाती है तो आने वाले दिनों में हो सकता है कि आपको अपने बैंक के अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM को इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा फीस देनी पड़े.
03:36 PM IST