ATM से होते हैं ये 10 काम, कोई बैंक नहीं बताता ग्राहकों को, कम ही लोग जानते हैं इनके बारे में!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Oct 27, 2024 09:35 AM IST
जब भी बात आती है एटीएम (ATM) की, तो अधिकतर लोग यही मानते हैं कि इससे आप पैसे निकाल सकते हैं. वैसे एटीएम का सबसे जरूरी काम तो यही होता है कि उससे लोगों को कैश मुहैया कराया जा सके. हालांकि, एटीएम का इस्तेमाल और भी बहुत सारे कामों के लिए किया जाता है, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होता है. आइए जानते हैं आप एक एटीएम से पैसे निकालने के साथ-साथ कौन-कौन से 10 काम कर सकते हैं.
1/10
1- पैसे निकाल सकते हैं
2/10
2- बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट देखना
TRENDING NOW
3/10
3- कार्ड से कार्ड पर पैसे ट्रांसफर
भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार आप एक एसबीआई डेबिट कार्ड से दूसरे कार्ड पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके जरिए हर रोज 40 हजार रुपये तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसके लिए बैंक की तरफ से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. इसके लिए आपके पास आपका एटीएम कार्ड होना चाहिए, आपको आपका पिन पता होना चाहिए और साथ ही जिसे पैसे भेजने हैं, उसका कार्ड नंबर पता होना चाहिए.
4/10
4- क्रेडिट कार्ड का भुगतान (VISA)
5/10
5- एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर
6/10
6- जीवन बीमा के प्रीमियम का भुगतान
एटीएम का इस्तेमाल कर के आप जीवन बीमा के प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं. LIC, HDFC Life और SBI Life जैसी तमाम इंश्योरेंस सेवा देने वाली कंपनियों ने बैकों के साथ टाई-अप किया हुआ है. इसके तहत आप एटीएम के जरिए अपने जीवन बीमा का प्रीमियम पुरी सुरक्षा के साथ चुका सकते हैं. आपो बस पॉलिसी नंबर याद रहना चाहिए और एटीएम कार्ड आपके पास होना चाहिए.
7/10
7- चेक बुक की रिक्वेस्ट
अगर आपकी चेक बुक भर जाती है तो नई चेक बुक जारी करवाने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आप एटीएम जा सकते हैं और वहीं से नई चेक बुक की रिक्वेट दे सकते हैं. यह चेक बुक सीधे आपको रजिस्टर्ड एड्रेस पर पहुंचेगी. अगर आपका एड्रेस बदल गया है तो चेकबुक की रिक्वेस्ट डालते वक्त नया एड्रेस भी डाल दें.
8/10
8- बिल का भुगतान
एटीएम का इस्तेमाल कर के आप अपने किसी यूटिलिटी बिल का भी भुगतान कर सकते हैं. हालांकि, आप हर बिल का भुगतान नहीं कर सकते हैं. आपको पहले ये चेक करना होगा कि जिस बिल का भुगतान करना है, उस कंपनी ने बैंक के साथ टाई-अप किया है या नहीं. आपको भुगतान करने से पहले बिलर को बैंक की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर भी करना होगा. खैर, आजकल इसका इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करते हैं, क्योंकि यूपीआई से ही बिल के भुगतान हो जाते हैं.
9/10