चेक बाउंस को लेकर आया एक फोन और अकाउंट से उड़ गए ₹8 लाख, चौंक गए न! पढ़िए खबर और रहिए अलर्ट
Bank fraud: सवाल यह उठता है कि आखिर इस महिला का वह चेक उस ठग के पास कैसे पहुंचा ? यह एक साइबर क्राइम ही है या फिर उस महिला को एक साजिश के तहत ठगा गया है.
Bank fraud: अगर आप बैंक अकाउंट हैंडल करते हैं तो आपको हमेशा सावधान रहने की जरूरत है. नहीं तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. बैंक से आया चेक बाउंस को लेकर एक फोन और अकाउंट से उड़ गए 8 लाख रुपये. यह मामला मुंबई (Bank fraud incident in Mumbai) के जोगेश्वरी इलाके का है. जहां एक सीनियर सिटीजन महिला ने बैंक में अपने चेक बाउंस (Fraud on bounce cheque) की डिटेल जानने के लिए फोन किया तो उसको चेक बाउंस की डिटेल्स तो नहीं मिली लेकिन उसकी निजी जानकारी लेकर फोन पर बात करने वाले ने उसके अकाउंट से ₹8,00,000 उड़ा लिए.
बैंक का नंबर गूगल से निकालना पड़ गया महंगा
खबर के मुताबिक, दरसल इस बुजुर्ग महिला ने करीब ढाई लाख रुपए का एक चेक इंश्योरेंस पॉलिसी निकालने के लिए अपने एजेंट को दिया था. उसके बाद उसके एजेंट ने बताया कि आपका चेक बाउंस हो गया है. इसके बाद इस महिला ने चेक बाउंस होने की वजह जानने के लिए बैंक में फोन करने को सोचा. बैंक (Bank fraud) का नंबर न होने की वजह से उसने बैंक का नंबर गूगल से निकाला लेकिन जब इस नंबर पर उसने फोन किया और अपने बाउंस चेक के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की तो बकायदा सामने वाले ने खुद को बैंक का मैनेजर बताते हुए महिला से बात की और उसका विश्वास जीतने के लिए व्हाट्सएप पर चेक की कॉपी भेज दी.
Bank Account की कार्ड डिटेल्स की दे दी जानकारी
इसके बाद इस बुजुर्ग महिला को उस व्यक्ति पर विश्वास हो गया और इसने अपनी तीन अलग-अलग बैंक अकाउंट की कार्ड डिटेल्स भी दे दी. जब तक यह महिला समझती तब तक बैंक मैनेजर बने उस ठग ने दो दर्जन से भी ज्यादा अलग अलग बैंक अकाउंट में करीब ₹800000 निकालकर भेज दिए.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
फ्रॉड (Bank fraud) की इस घटना के बाद बाद इस बुजुर्ग महिला ने वापस उस नंबर पर बात करने की कोशिश की मगर वह नंबर बंद कर दिया गया. इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई है लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर इस महिला का वह चेक उस ठग के पास कैसे पहुंचा ? यह एक साइबर क्राइम ही है या फिर उस महिला को एक साजिश के तहत ठगा गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:34 PM IST