FD Rates: बैंक में फिक्स डिपॉजिट्स कराने वालों की आई मौज, अब इस बैंक ने भी बढ़ाया FD पर ब्याज - चेक करें डीटेल
Best FD Rates: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने रेगुलर FD के साथ-साथ सीनियर सिटीजन (FD Rates for senior citizen) के लिए FD दरों में भी इजाफा किया है. बैंक सीनियर सिटीजन को 8.80% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
Best FD Rates: रिजर्व बैंक यानी RBI के फैसले के बाद फिक्स डिपॉजिट्स दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है. एक तरफ कर्ज महंगा हो रहा है तो दूसरी ओर जमा पर पहले से ज्यादा ब्याज मिल रहा है. इस कड़ी में अब एक और बैंक का नाम जुड़ गया है. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) ने FD रेट्स को बढ़ा दिया है. बैंक ने रेगुलर FD के साथ-साथ सीनियर सिटीजन (FD Rates for senior citizen) के लिए FD दरों में भी इजाफा किया है. बैंक सीनियर सिटीजन को 8.80% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक के मुताबिक FD पर मिलने वाला यह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ब्याज दर है. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD पर नई दरें 15 दिसंबर यानी आज से ही लागू हो गई हैं.
इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ब्याज
बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 सालभर की अवधि के लिए रेगुलर FD पर 7.25% का ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन को 8.20% का ब्याज ऑफर कर रहा है. अगर 5 साल की अवधि के लिए FD पर ब्याज दर देखें तो रेगुलर FD पर 7.25% ब्याज है, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए सालाना 8.30% की दर से ब्याज ऑफर है.
80 लाख ग्राहकों को सर्विसेज
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
FD दरों में बदलाव के बाद बैंक ग्राहकों को 2-3 साल की अवधि वाले जमा पर 7.85% ब्याज मिलेगा. समान अवधि के लिए सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.80% ब्याज मिलेगा. बता दें कि बैंक 2008 से अब तक 80 लाख से ज्यादा ग्राहकों को सर्विस देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सेगमेंट का दिग्गज बैंक
मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में बैंक के 715 ब्रांचेज हैं. ये ब्रांचेज देश के 19 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) और डिपॉजिट के लिहाज से स्मॉल फाइनेंस बैंकिंग में देश का दिग्गज बैंक है.
01:31 PM IST