FD Rates: इन 4 बैंकों की स्पेशल एफडी में लगाएं पैसे, नजदीक आ रही आखिरी तारीख, 7.85% तक मिलेगा ब्याज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Sep 04, 2024 01:49 PM IST
जब कभी निवेश की बात आती है तो मन में सबसे पहला ख्याल एफडी (FD Rates) का आता है. अगर आप भी किसी एफडी (Fixed Deposit) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कुछ एफडी की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. इसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईडीबीआई (IDBI), इंडियन बैंक (Indian Bank) और पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) की एफडी शामिल हैं. इनमें निवेश करने पर आपको 7.85 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. इन बैंकों की एफडी 30 सितंबर (Last date to invest in FD) को खत्म हो रही है.
1/7
आईडीबीआई बैंक की स्पेशल एफडी
2/7
444 और 700 दिन की एफडी पर कितना ब्याज?
TRENDING NOW
3/7
इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी
इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी (Indian Bank special FD) में निवेश करने की आखिरी तारीख भी 30 सितंबर है. बैंक की तरफ से 300 दिन की एफडी पर 7.05 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए 7.55 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है, जबकि सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल से अधिक के लोगों 7.80 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है.
4/7
400 दिन की एफडी पर कितना ब्याज?
5/7
पंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशल एफडी
6/7