चूक न जाएं सस्ते में घर, दुकान या प्रॉपर्टी खरीदने का ये मौका, Bank of India के मेगा ई-ऑक्शन में मिलेगा बहुत कुछ
Bank of India Mega E-Auction: बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर्स के लिए 9 दिसंबर को मेगा ई-ऑक्शन लेकर आ रही है, जिसमें उन्हें सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिलेगा.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Bank of India Mega E-Auction: अपना घर खरीदना सबका सपना होता है और अगर यह सपना कम पैसों में पूरा हो जाए तो क्या बात है. जी हां, बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) सस्ते में घर, दुकान, प्रॉपर्टी आदि खरीदने का सपना पूरा कर सकती है. इसके लिए बैंक 9 दिसंबर, 2022 को एक मेगा ई-ऑक्शन (Mega E-Auction) करने जा रहा है. जिसमें भारत के अलग-अलग जोन में अचल संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. कस्टमर्स इस मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर बेहद किफायती दाम में अपनी प्रॉपटी के मालिक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं.
कब होना है ऑक्शन
बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस मेगा ई-ऑक्शन की जानकारी दी. Bank of India का ये मेगा ई-ऑक्शन 9 दिसंबर को होने जा रहा है. बैंक ने कहा, "मेगा ई-ऑक्शन! किफायती कीमतों में शानदार प्रॉपर्टी! प्रॉपर्टी डीटेल्स के लिए विजिट करें- https://ibapi.in/Sale_Info_Home.aspx और https://bankofindia.co.in/Dynamic/Tender?Type=3"
Mega E-Auction!
— Bank of India (@BankofIndia_IN) December 1, 2022
Amazing properties at affordable prices!
For property details, please visit: https://t.co/SYyMojqcx4 and https://t.co/EUs4YFoVXq#MegaEAuction #AmritMahotsav pic.twitter.com/Rzs8aolPCS
1000 से अधिक सम्पत्तियों की होनी है नीलामी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक, Bank of India के इस Mega E-Auction में करीब 200 से अधिक संपत्तियों की नीलामी होनी है. इसमें कस्टमर्स को वर्किंग प्लेस, फ्लैट/.अपार्टमेंट / आवासीय घर, खाली साइट, कमर्शियल शॉप, औद्योगिक भूमि/ भवन आदि खरीदने का मौका मिलेगा.
बैंक ऑफ इंडिया के मेगा ई-ऑक्शन में कस्टमर्स के पास बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई जैसे शहरों में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका होगा. लोग इसमें घर बैठे कम कीमतों पर ऑनलाइन इन प्रॉपर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यहां मिलेगी जानकारी
अगर आपको भी बैंक ऑफ इंडिया के इस मेगा ई- ऑक्शन (BOI Mega E-Auction) में भाग लेना है तो आप इन लिंक्स (https://ibapi.in/Sale_Info_Home.aspx और https://bankofindia.co.in/Dynamic/Tender?Type=3) पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए तो 7506871647/ 7506871749 पर कॉल कर सकते हैं.
09:34 AM IST