Home Loan पर भारी छूट- घर खरीदारों को मिला तोहफा, होली से पहले सरकारी बैंक ने घटाया ब्याज, सिर्फ इस तारीख तक मौका
Bank of India Home Loan Interest Rate: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने मंगलवार को नए आवास ऋण (Home Loan) पर ब्याज दर (Interest Rate) को 8.45 प्रतिशत से 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.3 प्रतिशत करने की घोषणा की.
अगर आप होली के त्योहार पर अपने घर का सपना पूरा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकारी बैंक से सस्ते लोन के ऑफर का फायदा अभी उठा सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने मंगलवार को नए आवास ऋण (Home Loan) पर ब्याज दर (Interest Rate) को 8.45 प्रतिशत से 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.3 प्रतिशत करने की घोषणा की. सीमित अवधि की यह योजना इस महीने के अंत तक यानी 31 मार्च तक लागू रहेगी. इसमें किसी तरह का प्रसंस्करण शुल्क यानी प्रोसेसिंस फीस नहीं लगेगी.
बैंक का दावा सबसे सस्ता होम लोन
बैंक ने दावा किया कि 8.3 प्रतिशत की ब्याज दर उसके प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस श्रेणी में सबसे कम दर है. बैंक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC बैंक जैसे अग्रणी बैंकों में न्यूनतम दर 8.4 प्रतिशत है. यह पेशकश सिर्फ 31 मार्च तक है.
सोलर पैनल के लिए भी ऑफर
बैंक ने कहा कि वह छत पर लगने वाले सौर संयंत्र के लिए सात प्रतिशत की ब्याज दर पर विशेष ऋण सुविधा दे रहा है. इसमें भी प्रसंस्करण शुल्क माफ कर दिया गया है. बैंक ने कहा कि ब्याज दर में कटौती के बाद 30 साल के आवास ऋण पर मासिक किस्त (EMI) 755 रुपये प्रति माह बैठेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आप नीचे बैंक के रेट देख सकते हैं
06:40 PM IST