Bank Holidays in October: 14 दिनों में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर निपटा लें जरुरी काम
Bank Holidays in October: अक्टूबर के बचे हुए 14 दिनों में 9 दिन छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, तो फौरन निपटा लीजिए.
14 दिनों में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर निपटा लें जरुरी काम
14 दिनों में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर निपटा लें जरुरी काम
Bank Holidays in October: अक्टूबर के महीने में बचे हुए 14 दिनों में अब सिर्फ 5 दिन ही बैंक खुलेंगे, बाकी 9 दिन छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, तो फौरन निपटा लीजिए. इन 14 दिनों में अलग-अलग जोन में बैंक कुल 9 दिन बंद रहेंगे. अगर आपको भी आने वाले दिनों में बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो उस समय रहते निपटा लीजिए.
राज्यों के अनुसार होती हैं छुट्टियां
रिजर्व बैंक के जारी हॉलिडे कैलेंडर की बात करें तो दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, कई राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले फेस्टिवल पर डिपेंड करता है.
ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम
फेस्टिवल में बैंक बंद होते हैं लेकिन अगर आप कोई काम ऑनलाइन करना चाहते हैं तो वे निपटा सकते हैं. आप किसी भी तरह का लेन-देन ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं.
देखें किस दिन रहेंगे बैंक बंद
18 अक्टूबर – कटि बिहू - गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी
22 अक्टूबर – चौथा शनिवार बैंकों की छुट्टी
23 अक्टूबर – रविवार- बंद रहेंगे बैंक
24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में बंद रहेंगे बैंक)
26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज समेत अन्य पर्व- अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी.
27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंकों की छुट्टी)
30 अक्टूबर – रविवार बैंकों की छुट्टी
31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में बंद रहेंगे बैंक.
02:56 PM IST