Bank Holiday 7 May: कल देश के इन 94 शहरों में रहने वाली है बैंकों की छुट्टी, आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम
Bank Holiday 7 May: लोकसभा चुनावों के तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को होनी है, जिसके चलते देश के 12 राज्यों के 94 शहरों में बैंक की छुट्टी होने वाली है.
Bank Holiday 7 May: कल 7 मई, 2024 को देश के 12 राज्यों के 94 शहरों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. लोकसभा चुनावों के तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को होनी है, जिसके चलते इन शहरों में बैंक की छुट्टी होने वाली है. देश में 7 फेज में आम चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में जिन शहरों में जब मतदान होंगे, वहां बैंकों की छुट्टी होगी.
कल होनी है तीसरे फेज की वोटिंग
लोकसभा चुनाव में कल यानी 7 मई को तीसरे फेज की वोटिंग होनी है. इसमें देश के 12 राज्यों के 94 शहरों में मतदान होना है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सूरत लोकसभा सीट पहले ही बिना किसी विरोध के जीत ली है, जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी सीट पर होने वाली वोटिंग अब तीसरे फेज के बजाए अब 25 मई को मतदान होना है. वहीं, मध्य प्रदेश के बैतूल में दूसरे फेज में होने वाला मतदान अब तीसरे फेज में होगा. इसके पहले दो फेज में कुल 190 सीटों पर मतदान हो चुका है. जिसमें पहले फेज में 102 और दूसरे फेज में 88 सीटों पर मतदान हुआ था.
कब-कब होगी बैंकों में छुट्टी?
7 मई लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती की छुट्टी. (सिर्फ कोलकाता में)
10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया के कारण कई राज्यों में बैंक बंद होगा.
11 मई: बैंकों में दूसरे शनिवार की छुट्टी.
12 मई: रविवार की छुट्टी.
13 मई अलग-अलग राज्यों में लोकसभा चुनाव के कारण बैंक बंद रहेंगे.
16 मई: राज्य दिवस की छुट्टी के कारण गंगटोक के सभी बैंक इस दिन बंद रहेंगे.
19 मई: रविवार की छुट्टी.
20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद होंगे
23 मई: बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी
25 मई: चौथे शनिवार की छुट्टी
26 मई: रविवार की छुट्टी.
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.
02:14 PM IST