Auto Sweep Facility: एक ही बैंक अकाउंट पर 2-in-1 का फायदा, लेकिन टैक्स भरना तो नहीं भूल गए? जानें नियम
Auto Sweep Facility आपके निवेश और बचत के बीच एक बेहतर संतुलन बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है. इससे आपको ज्यादा ब्याज मिलता है, जिसका असर आपके टैक्स पर भी पड़ सकता है.
Auto Sweep Facility: बैंक अपने ग्राहकों को ऐसे कई फीचर्स देते हैं, जिनके बारे में हमें अकसर पता ही नहीं रहता है और हम इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाते. जैसे कि क्या आपको पता है कि आप अपने सेविंग्स अकाउंट में ज्यादा ब्याज पा सकते हैं? या फिर आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को ज्यादा फ्लैक्सिबल बना सकते हैं, जिससे आप जरूरत पड़ने पर इसमें से कैश भी निकाल सकते हैं? ऑटो-स्वीप अकाउंट या ऑटो-स्वीप फैसिलिटी ऐसा ही फीचर है. इस फीचर में आपका एफडी आपके सेविंग्स अकाउंट से लिंक होता है, जिससे आपको एक ही वक्त में ज्यादा इंटरेस्ट रेट तो मिलता ही है, वहीं आपको पैसे निकालने हैं तो उसके लिए भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
क्या है ऑटो-स्वीप फैसिलिटी और कैसे काम करती है? (What is Auto Sweep Facility?)
यह एक ऑटोमेटेड फीचर है, जो आपके सेविंग्स या करंट अकाउंट को आपके फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट से लिंक कर देती है. इससे आपके सेविंग्स अकाउंट में अगर सरप्लस अमाउंट है तो वो अपने आप आपके एफडी अकाउंट में मूव हो जाता है. इसके लिए आप फंड की एक लिमिट तय कर देंगे. यानी कि आपको यह सर्विस चालू कराते वक्त बैंक को बताना होगा कि आपके अकाउंट में कितने अमाउंट के बाद बाकी पैसा एफडी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए. जब भी आपके बैंक अकाउंट में उस लिमिट से ज्यादा रकम होगी, सरप्लस अमाउंट एफडी में चला जाएगा, जिसपर आपको इंटरेस्ट मिलेगा. वहीं, अगर कहीं सेविंग्स अकाउंट में रकम लिमिट से नीचे आ जाती है, तो आपके एफडी अकाउंट से उतनी रकम वापस बैंक अकाउंट में आ जाएगी. इसे रिवर्स स्वीप कहते हैं. इस फीचर के ऑन होने से आपके बैंक अकाउंट में आपकी खुद की तय की गई फंड की लिमिट मेंटेन होती रहती है और सरप्लस अमाउंट एफडी से इंटरेस्ट देता रहता है.
ये भी पढ़ें: Best Bank FD Rates: इन बैंकों में मिल रहा है जमा पर तगड़ा ब्याज, चेक कर लें ₹1 लाख की डिपॉजिट पर कितना मिलेगा फायदा
लेकिन ज्यादा ब्याज पर टैक्स का क्या? (Tax on Bank's Interest Return)
TRENDING NOW
ऑटो स्वीप फैसिलिटी से आपको ज्यादा ब्याज मिलता है, जिसका असर आपके टैक्स पर भी पड़ सकता है. आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि आपको सही ब्याज मिला है. सबसे पहले तो आपको सेविंग्स बैंक अकाउंट पर सेक्शन 80TTA के तहत 10,000 के अमाउंट तक टैक्स छूट मिलती है. अब अगर हम फिक्स्ड डिपॉजिट के अमाउंट को देखें तो स्वीप-इन अकाउंट का ब्याज आपके ऊपर लग रहे टैक्स स्लैब के तहत आएगा. अगर आपको एक साल में एफडी पर 10,000 से ज्यादा का ब्याज मिला है तो इसपर 10% TDS (tax deducted at source) लगेगा. हालांकि, आपकी टैक्सेबल इनकम निकलने के बाद ये पता चलेगा कि आपको स्वीप इन अकाउंट में मिले ब्याज पर कितना टैक्स भरना होगा.
ये भी पढ़ें: अकाउंट में ब्याज जमा होना या सर्विस चार्ज कटना, आप भी इसे मानते हैं फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन तो दूर कर लीजिए गलतफहमी
निष्कर्ष (Conclusion)
Auto Sweep Facility आपके निवेश और बचत के बीच एक बेहतर संतुलन बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है. आपके पास सरप्लस मनी है तो ये अकाउंट उसका बेहतर इस्तेमाल करता है. और जरूरत पड़ने पर आप अपने सेविंग्स अकाउंट से प्रीमैच्योर विदड्रॉल (premature withdrawal) की चिंता किए बगैर पैसे निकाल सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:34 PM IST