ATM से सिर्फ पैसे ही नहीं निकलते, आप कर सकते हैं ये 10 काम, यहां देखिए इसकी पूरी लिस्ट
एटीएम का मुख्य काम तो यही होता है कि उसके जरिए लोगों को बिना बैंक (Bank) जाए ही कैश मुहैया कराया जा सके. हालांकि, एटीएम का इस्तेमाल और भी बहुत सारे कामों के लिए किया जाता है.
जब भी बात होती है एटीएम (ATM) की, तो दिमाग में एक ही तस्वीर उभरती है कि वहां से पैसे निकाले जा सकेंगे. एटीएम का मुख्य काम तो यही होता है कि उसके जरिए लोगों को बिना बैंक (Bank) जाए ही कैश मुहैया कराया जा सके. हालांकि, एटीएम का इस्तेमाल और भी बहुत सारे कामों के लिए किया जाता है. आइए जानते हैं आप एक एटीएम से पैसे निकालने के अलावा और कौन-कौन से 10 काम कर सकते हैं.
1- पैसे निकाल सकते हैं
ये तो खैर हर किसी को पता है कि एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं, जो उसका मुख्य काम है. इसके लिए आपके पास आपका एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड होना चाहिए और आपको उसका पिन याद होना चाहिए. एटीएम कार्ड को एटीएम में डालकर आप अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं.
2- अकाउंट बैलेंस चेक करना और मिनी स्टेटमेंट देखना
एटीएम से बहुत सारे लोग अपना अकाउंट बैलेंस चेक करते हैं. आप एटीएम पर जाकर ये भी चेक कर सकते हैं कि आपने पिछले कुछ दिनों में क्या-क्या ट्रांजेक्शन की हैं. मिनी स्टेटमेंट में आप आखिरी 10 ट्रांजेक्शन देख सकते हैं.
3- कार्ड से कार्ड पर पैसे ट्रांसफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार आप एक एसबीआई डेबिट कार्ड से दूसरे कार्ड पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके जरिए हर रोज 40 हजार रुपये तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसके लिए बैंक की तरफ से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. इसके लिए आपके पास आपका एटीएम कार्ड होना चाहिए, आपको आपका पिन पता होना चाहिए और साथ ही जिसे पैसे भेजने हैं, उसका कार्ड नंबर पता होना चाहिए.
4- क्रेडिट कार्ड का भुगतान (VISA)
एटीएम के जरिए आप किसी भी VISA कार्ड के बकाया का भुगतान कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके पास आपका कार्ड होना जरूरी है और आपको उसका पिन भी याद रहना चाहिए.
5- एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर
आप एटीएम से अपने अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे भी भेज सकते हैं. एक एटीएम कार्ड से अधिक से अधिक 16 अकाउंट लिंक किए जा सकते हैं. इसके बाद आपको बस अपना कार्ड लेकर एटीएम पहुंचना होगा और बिना किसी चिंता के पूरी सुरक्षा के साथ आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
6- जीवन बीमा के प्रीमियम का भुगतान
एटीएम का इस्तेमाल कर के आप जीवन बीमा के प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं. LIC, HDFC Life और SBI Life जैसी तमाम इंश्योरेंस सेवा देने वाली कंपनियों ने बैकों के साथ टाई-अप किया हुआ है. इसके तहत आप एटीएम के जरिए अपने जीवन बीमा का प्रीमियम पुरी सुरक्षा के साथ चुका सकते हैं. आपो बस पॉलिसी नंबर याद रहना चाहिए और एटीएम कार्ड आपके पास होना चाहिए.
7- चेक बुक की रिक्वेस्ट
अगर आपकी चेक बुक भर जाती है तो नई चेक बुक जारी करवाने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आप एटीएम जा सकते हैं और वहीं से नई चेक बुक की रिक्वेट दे सकते हैं. यह चेक बुक सीधे आपको रजिस्टर्ड एड्रेस पर पहुंचेगी. अगर आपका एड्रेस बदल गया है तो चेकबुक की रिक्वेस्ट डालते वक्त नया एड्रेस भी डाल दें.
8- बिल का भुगतान
एटीएम का इस्तेमाल कर के आप अपने किसी यूटिलिटी बिल का भी भुगतान कर सकते हैं. हालांकि, आप हर बिल का भुगतान नहीं कर सकते हैं. आपको पहले ये चेक करना होगा कि जिस बिल का भुगतान करना है, उस कंपनी ने बैंक के साथ टाई-अप किया है या नहीं. आपको भुगतान करने से पहले बिलर को बैंक की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर भी करना होगा. खैर, आजकल इसका इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करते हैं, क्योंकि यूपीआई से ही बिल के भुगतान हो जाते हैं.
9- मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
वैसे तो आजकल तमाम बैंक अकाउंट खोलते ही इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग शुरू कर देते हैं. हालांकि, अगर आपकी मोबाइल बैंकिंग सक्रिय नहीं है तो आप उसे एटीएम पर जाकर एक्टिव कर सकते हैं. यहां तक कि अगर आप पहले से मिल रही मोबाइल बैंकिंग की सेवा का फायदा नहीं उठाना चाहते हैं तो आप उसे बैंक जाकर डी-रजिस्टर भी कर सकते हैं.
10- पिन बदल सकते हैं
अगर आप अपने एटीएम कार्ड का पिन बदलना चाहते हैं तो यह सुविधा भी आपको एटीएम पर मिल जाएगी. कई बार लोग पिन इसलिए बदलते हैं, क्योंकि वह किसी दूसरे को पता चल जाता है. वहीं कुछ-कुछ समय पर अपना पिन बदलते रहना अच्छी आदत है, जिससे आप साइबर फ्रॉड के खतरे से बचे रह सकते हैं.
09:29 AM IST