P Chidambaram ने सरकार के 74 एयरपोर्ट्स के दावों पर उठाए सवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार
Jyotiraditya Scindia Tweet on P Chidambaram: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर सरकार के 74 एयरपोर्ट बनाने के दावों पर सवाल उठाए हैं. इसके जवाब में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर पलटवार किया है.
Jyotiraditya Scindia Tweet: पूर्व वित्त मंत्री, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सोशल मीडिया पर ट्विटर वॉर शुरू हो गई है. पहले पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर सरकार के सात साल में 74 एयरपोर्ट्स बनाने के दावे पर सवाल उठाए थे. पी.चिदंबरम का कहाना है कि ये दावे झूठ और खोखले हैं. पी.चिदंबरम के मुताबिक सरकार ने मई 2014 से केवल 11 नए एयरपोर्ट बनाए हैं, जिनका फिलहाल परिचालन हो रहा है. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है.
सिंधिया ने कहा, पिछली यूपीए सरकार है जिम्मेदार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में फिलहाल 74 एयरपोर्ट्स परिचालित हैं. इनमें से कई एयरपोर्ट्स ऐसे हैं जो दशकों से अनउपयोगी थे और जो देश के लिए भार थे. इसकी जिम्मेदार पिछली यूपीए की सरकार हैं! 74 एयरपोर्ट की लिस्ट में नए एयरपोर्ट और अभी तक अनउपयोगी पड़े एयरपोर्ट्स दोनों शामिल हैं. नागरिक और उड्डयन मंत्रालय के पास ग्रीनफील्ड पॉलिसी 2008 के तहत 2015 से अभी तक 12 परिचालित एयरपोर्ट्स हैं.'
1. The Govt. under the visionary leadership of PM Modi has “operationalised” 74 airports, some of which had been lying unutilized for decades & were national liabilities, thanks to zero initiative taken by the previous UPA govts! Therefore, the list of 74 includes, both,… https://t.co/RivHygyqys
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 30, 2023
65 साल में बने केवल तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'हिरासर एयरपोर्ट (जिसका उद्घाटन इस हफ्ते हुआ) का परिचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 65 साल में केवल तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स बने थे! किसी भी रूट का परिचालन बाजार की मांग पर आधारित होता है. एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल तब किया जाता है जब मांग बढ़ने लगती है. उड़ान स्कीम के नए राउंड के कारण कई बंद हो चुके रूट्स की दोबारा निलामी की जा रही है.
The claims of the government that they had built "74 airports in the last 7 years" are hollow and untrue
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 30, 2023
Only 11 new airports were built since May 2014 and which are operational
The 74 "airports" include 9 helicopter stations and two waterdromes. The waterdromes closed down…
उड़ान भर चुकी है 2.23 लाख फ्लाइट्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के मुताबिक, 'उड़ान स्कीम के तहत 74 एयरपोर्ट्स/हेलिपोर्ट्स/वाटर एयरडोम्स को पुनर्जीवित और अपग्रेड किया गया है. अभी तक 1.23 करोड़ लोगों के साथ 2.23 लाख फ्लाइट्स उड़ान स्कीम्स के तहत चल चुकी है. यूपीए के शासनकाल में इसकी संभावना शून्य थी. ये सभी तथ्य सनसनीखेज ट्विटर पोस्ट के जरिए ढके नहीं जा सकते हैं. ज्यादातर एयरपोर्ट्स दूर दराज के शहर जैसे दरभंगा, झारसुगोड़ा, जमशेदपुर और राउलकेला जैसे दूर दराज के जिले के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी का एकमात्र स्त्रोत है. '
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक, ' ये सभी विकास के कार्य पिछले 10 साल में 75 हजार करोड़ रुपए के अभूतपूर्व कैपिटल एक्सपेंडिचर के कारण हुए हैं. इसका सीधा संबंध देश में रोजगार बढ़ाने से है. इसके काफी गहरा सामाजिक प्रभाव भी पड़ता है. साथ ही समाज के सभी तबकों के हवाई यात्रा करने की महत्वकांक्षा को पूरा करता है, जिसे पिछली सरकारें 70 साल में पूरा करने में नाकाम रही. हमने ये उपलब्धि नौ साल में हासिल कर ली है.'
10:07 PM IST