DGCA की तरफ से SpiceJet को मिली बड़ी राहत, बढ़ाई गई निगरानी से हटाया गया, 5% तक उछले शेयर
स्पाइसजेट को डीजीसीए की तरफ से बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था. यह इसलिए किया गया था क्योंकि एयरलाइन के रख-रखाव से जुड़े कई सवाल उठ रहे थे. साथ ही पिछले साल मॉनसून सीजन के दौरान कुछ घटनाएं भी हुई थीं, जिनके चलते ये किया गया था. अब स्पाइसजेट को डीजीसीए की तरफ से बढ़ाई गई निगरानी से हटा लिया गया है.
स्पाइसजेट को डीजीसीए की तरफ से बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था. यह इसलिए किया गया था क्योंकि एयरलाइन के रख-रखाव से जुड़े कई सवाल उठ रहे थे. साथ ही पिछले साल मॉनसून सीजन के दौरान कुछ घटनाएं भी हुई थीं, जिनके चलते ये किया गया था. अब स्पाइसजेट को डीजीसीए की तरफ से बढ़ाई गई निगरानी से हटा लिया गया है.
निगरानी बढ़ाए जाने के बाद डीजीसीए की तरफ से स्पाइसजेट एयरक्राफ्ट के पूरे देश में 11 लोकेशन पर करीब 51 स्पॉट चेक किए गए. 23 एयरक्राफ्ट का इंस्पेक्शन किया गया और 95 जानकारियां हासिल की गईं. जो भी कुछ डीजीसीए को मिला, वह रूटीन जानकारियां हैं और उनमें से कोई भी रेगुलेटर को गंभीर नहीं दिखी.
वहीं डीजीसीए की गाइडलाइंस के अनुसार एयरलाइन ने रेगुलेटर को मिली तमाम फाइंडिंग पर एक्शन लिया और मेंटेनेंस किया. ये सब देखते हुए डीजीसीए ने फैसला लिया कि एयरलाइन पर बढ़ाई गई निगरानी को हटा लिया जाए.
स्पाइसजेट के शेयर 5 फीसदी चढ़े
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जैसे ही स्पाइसजेट से डीजीसीए ने निगरानी हटाई, वैसे ही कंपनी के शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिली. स्पाइसजेट के शेयर 5 फीसदी तक चढ़ गए, जबकि बाद में उसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. बता दें कि सुबह कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ खुले थे, लेकिन देखते ही देखते एक अच्छी खबर के बाद उसमें तगड़ी तेजी आ गई.
12:12 PM IST