चार धाम की हेलीकॉप्टर सेवा के लिए ऑनलाइन बुक करा सकेंगे टिकट
टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (उकाडा) ने ऑनलाइन टिकट बेचने का फैसला किया है.
चार धाम हवाई यात्रा के दौरान प्रत्येक यात्री का 10 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा. (फाइल फोटो- Pawan Hans)
चार धाम हवाई यात्रा के दौरान प्रत्येक यात्री का 10 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा. (फाइल फोटो- Pawan Hans)
उत्तराखंड के दुर्गम चार धाम की यात्रा के लिए अब यात्री हेलीकॉप्टर के टिकट ऑनलाइन ही बुक करा सकेंगे. अभी तक यहां जाने के लिए ऑफलाइन टिकट मिलते थे, लेकिन टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (उकाडा) ने ऑनलाइन टिकट बेचने का फैसला किया है.
उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड में हवाई सेवा उपलब्ध है. लेकिन हर साल सीजन के समय हवाई टिकटों के लिए काफी मारामारी रहती है. उकाडा द्वारा यहां हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराई जाती है और यात्रा के सीजन के समय टिकटों की कालाबाजारी की खबरें भी आती रहती हैं.
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान गुप्तकाशी-केदारनाथ, फाटा-केदारनाथ, सिरसी-केदारनाथ, केदारनाथ-बद्रीनाथ और गुप्तकाशी से घांघरिया (हेमकुंड साहिब) तक की यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया है.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
नए सिरे से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए उकाडा ने हवाई कंपनियों से टेंडर मांगे हैं. टेंडर भी ऑनलाइन मांगे गए हैं. टेंडर में साफ कर दिया गया है कि हेलीकॉ़प्टर सेवा के लिए चयनित हवाई कंपनियां 70 फीसदी तक टिकट ऑनलाइन बुक कराएंगी. साथ ही सीजन के दौरान किराया नहीं बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा हवाई उड़ान में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
उकाडा ने यह भी साफ किया है कि हवाई यात्रा के दौरान प्रत्येक यात्री का 10 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा. उकाडा ने चयनित विमानन कंपनियों से दैनिक यात्रियों का विवरण कराने की बात कही है.
04:07 PM IST