Onam 2023: ओणम से पहले केरल जाने वाली फ्लाइट के किराए में लगी आग, केंद्र ने किया कीमतों में दखल देने से इंकार
Onam 2023: ओणम त्योहार के दौरान केरल जाने वाली फ्लाइट्स की कीमतों में काफी इजाफा हो गया है. हालांकि केंद्र सरकार ने इसमें दखल देने से इंकार कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Onam 2023: ओणम केरल का प्रमुख त्योहार है, जो इस साल 20 अगस्त से 29 अगस्त के बीच मनाया जाएगा. इस दौरान दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे केरल के लोग अपने राज्य वापस आते हैं. पैसेंजर्स की भारी मांग को देखते हुए फ्लाइट के किराए भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने ओणम के त्योहार पर केरल आने के लिए अत्याधिक हवाई किराए के मुद्दे पर दखल देने से इंकार कर दिया है. केंद्र ने कहा कि फ्लाइट टिकटों में डायनामिक प्राइसिंग (डिमांड के हिसाब से किराया तय करना) जुड़ी होती है, इसलिए पैसेंजर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से पहले से टिकट बुक कराना चाहिए.
विजयन ने लिखा था सिंधिया को लेटर
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के ऑफिस ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि केंद्र सरकार ने इस मामले पर दखल देने से इनकार कर दिया है. विजयन ने सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को पांच जुलाई को पत्र लिखकर कहा था कि भारत और पश्चिमी एशिया में रहने वाले केरल के निवासी ओणम पर अपने घर आने की योजना बना रहे हैं, लेकिन अत्यधिक हवाई किराया इन्हें प्रभावित करेगा.
पहले से टिकट बुक करने की सलाह
विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सिंधिया ने उन्हें बताया कि एविएश कंपनियों को किराया तय करने का अधिकार है. केंद्रीय मंत्री के पत्र के हवाले से विज्ञप्ति में बताया गया ति त्योहारी सीज़न में किराये में सिर्फ 9.77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. लचीली दर (मांग के हिसाब से किराया निर्धारित करना) की प्रक्रिया लागू है ऐसे में यही विकल्प है कि टिकट पहले से बुक कराया जाए.
TRENDING NOW
विजयन ने कहा था कि 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच दक्षिणी राज्य आने के लिए हवाई टिकट की कीमत अधिक होने की वजह से बड़ी संख्या में केरल के प्रवासियों ने अपनी यात्रा को या तो रद्द कर दिया है या स्थगित कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:02 PM IST