Onam 2023 पर घर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग? रेलवे इन रूट्स पर चला रही है स्पेशल गाड़ियां, चेक करें पूरी लिस्ट
Onam 2023: ओणम के त्योहार को देखते हुए कोंकण रेलवे कुछ फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चला रही है. यहां देखिए पूरी लिस्ट.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Onam 2023: ओणम केरल का प्रमुख त्योहार है, जो इस साल 20 अगस्त से 29 अगस्त के बीच मनाया जाएगा. इस दौरान देशभर के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे केरल के लोग अपने राज्य वापस आते हैं. अगर फ्लाइट्स के महंगे टिकट से आप परेशान हैं, तो कोई बात नहीं. भारतीय रेलवे आपके मदद के लिए आगे आई है. पैसेंजर्स की सहूलियत को देखते रेलवे ओणम फेस्टिवल के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने वाली है. आइए देखते हैं ओणम पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
ओणम पर चलेंगी ये गाड़ियां
1. गाड़ी संख्या 07361/07362 वास्को डी गामा - वेलानकन्नी - वास्को डी गामा स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 07361 वास्को डी गामा - वेलांकनी स्पेशल एक्सप्रेस (रविवार, शुक्रवार और बुधवार) 27/08/2023, 01/09/2023 और 06/09/2023 को 21:55 बजे वास्को डी गामा से रवाना होगी. ये ट्रेन तीसरे दिन 03:50 बजे वेलानकन्नी पहुंचेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
गाड़ी संख्या- 07362 वेलान्कन्नी - वास्को डी गामा स्पेशल एक्सप्रेस (बुधवार, सोमवार और शनिवार) 30/08/2023, 04/09/2023 और 09/09/2023 को वेलान्कन्नी से 01:20 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 08:00 बजे वास्को डी गामा पहुंचेगी.
किस रूट पर चलेगी ट्रेन
ये ट्रेन मडगांव जंक्शन, सनवोर्डेम कर्चोरेम, कुलेम, कैसल रॉक, लोंडा जंक्शन, धारवाड़, हुबली, एसएमएम हावेरी, रानीबेन्नूर, हरिहर, दावणगेरे, चिकजाजुर जंक्शन, बिरूर जंक्शन, अर्सिकेरे जंक्शन, तिप्तूर, तुमकुरु, एसएमवीटी बेंगलुरु, व्हाइट फील्ड, बंगारपेट, सलेम जंक्शन, रासीपुरम, नमक्कल, करूर जंक्शन, तिरुचिरापल्ली जंक्शन, तंजावुर जंक्शन, तिरुवरुर जंक्शन और नागप्पट्टिनम जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी.
2. गाड़ी संख्या 06071/06072 नागरकोइल - पनवेल - नागरकोइल स्पेशल (साप्ताहिक)
गाड़ी संख्या 06071 नागरकोइल - पनवेल स्पेशल (वीकली) 22/08/2023, 29/08/2023 और 05/09/2023 को प्रत्येक मंगलवार को 11:35 बजे नागरकोइल से रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन 22:45 बजे पनवेल पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 06072 पनवेल - नागरकोइल स्पेशल (वीकली) 24/08/2023, 31/08/2023 और 07/09/2023 को प्रत्येक गुरुवार को 00:10 बजे पनवेल से रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 10:00 बजे नागरकोइल पहुंचेगी.
किस रूट पर चलेगी ट्रेन
ये ट्रेन एरेनियल, कुलितुरई, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, कोल्लम जंक्शन, कायनकुलम, मवेलिकारा, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, चंगनासेरी, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, अलुवा, त्रिशूर, शोरानूर, तिरुर, कोझिकोड, वडकारा, टेलिचेरी, कन्नूर, पय्यानूर, कासरगोड, मंगलुरु, जंक्शन, सुरथकल, उडुपी, कुंडापुरा, मूकाम्बिका रोड बिंदूर, मुर्देश्वर, कुमता, कारवार, मडगांव जंक्शन, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कंकावली, रत्नागिरी, चिपलून, खेड़, मानगांव और रोहा स्टेशन पर रुकेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:56 PM IST