Mumbai Airport News: 10 मई को छह घंटे बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, चेक करें अपनी फ्लाइट का शेड्यूल
Mumbai Airport News: इसे लेकर सभी एयरलाइनों को पहले ही एक नोटम जारी किया जा चुका है. उस दिन शाम 5 बजे दो रनवे पर रखरखाव का काम पूरा होने के बाद सामान्य ऑपरेशन फिर से शुरू हो जाएगा.
मुंबई एयरपोर्ट 10 मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा. (फोटो: पीटीआई)
मुंबई एयरपोर्ट 10 मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा. (फोटो: पीटीआई)
Mumbai Airport News: मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मॉनसून 10 मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा. मॉनसून पूर्व रखरखाव और मरम्मत के लिए यहां कुछ घंटे के लिए सभी फ्लाइट्स का ऑपरेशन बंद रहेगा. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इसके लिए दोनों रनवे, RWYs 14/32 और 09/27, 10 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच सभी उड़ानों के संचालन के लिए बंद रहेंगे.
The Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport (@CSMIA_Official) will remain shut for all flight operations for six hours on May 10 to carry out pre-monsoon maintenance and repairs, an official said on Monday. pic.twitter.com/G1FBBjSrOW
— IANS (@ians_india) May 2, 2022
सभी एयरलाइनों को जारी हुआ नोटम
इसे लेकर सभी एयरलाइनों को पहले ही एक नोटम जारी किया जा चुका है. उस दिन शाम 5 बजे दो रनवे पर रखरखाव का काम पूरा होने के बाद सामान्य ऑपरेशन फिर से शुरू हो जाएगा. सीएसएमआईए (CSMIA) ने सभी यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों के साथ 10 मई की फ्लाइट शेड्यूल उड़ान की जांच करने की सलाह दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:17 PM IST