फ्लाइट टिकट पर यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट के साथ 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा
IRCTC Flight Ticket booking: IRCTC से फ्लाइट टिकट बुक कराने पर पैसेंजर्स को टिकट पर भारी डिस्काउंट के साथ 50 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
IRCTC Flight Ticket booking: फ्लाइट टिकट बुक करते समय अक्सर हम अलग-अलग साइट पर बेस्ट ऑफर्स की तलाश में रहते हैं. लेकिन ये ऑफर हर समय मिले ये जरूरी भी नहीं है. एयरलाइन कंपनियां फेस्टिव सीजन और अलग-अलग वक्त पर ऑफर्स देते रहते हैं. लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि एक प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक कराने पर हमेशा शानदार ऑफर्स के साथ 50 लाख रुपये तक का ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलता है. जी हां, IRCTC के फ्लाइट टिकट बुक करने वाले ऑफिशियल ऐप से टिकट की बुकिंग कराने पर आपको ये सारी सुविधाएं मिलती हैं. आइए जानते हैं इस बारे में सब कुछ.
मिलता है 50 लाख का इंश्योरेंस
IRCTC ने एक ट्वीट कर कहा कि, "हां, आपने सही पढ़ा! हर बार जब आप IRCTCAir से फ्लाइट टिकट की बुकिंग करते हैं, तो आपको 50 लाख का मुफ्त हवाई यात्रा बीमा मिलता है! इसके लिए आप सिर्फ हमारी बात पर यकीन न करें. इसे देखने के लिए http://air.irctc.co.in पर जाएं या IRCTC Air ऐप डाउनलोड करें!"
Yes, you read it right! Every time you make a #flight #ticket #booking with #IRCTCAir, you get #free #air #travel #insurance worth 50 lacs! Don't just take our word for it. Visit https://t.co/fLKvfBMuK7 or download the #IRCTC #Air app to check! #deals #discounts #airfare pic.twitter.com/gO9MwHmoXL
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 10, 2023
फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर मिलता है डिस्काउंट
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंडियन रेलवे (Indian Railways) की टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC अपने कस्टमर्स को फ्लाइट टिकट बुकिंग पर कई खास ऑफर्स देता है. जैसे यदि आपके पास IRCTC SBI कार्ड प्रीमियर है, तो आपको फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 5 फीसदी वैल्यू बैक का भी फायदा मिलता है. इसके अलावा समय-समय पर कई अन्य ऑफर्स भी मिलते हैं.
आसान है बुकिंग
IRCTC ने कहा कि IRCTCAir से फ्लाइट टिकट बुक करना काफी आसान और सुविधाजनक है, जिसके लिए कस्टमर्स को IRCTCAir एप में सिर्फ अपनी जर्नी डेट और कहां से कहां तक का सफर करना है, यह बताना होता है. इसके बाद IRCTC आपको उस मार्ग के सबसे इकोनॉमिकल ऑफर्स बताती है, जिससे हर बुकिंग पर आपकी बचत होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:14 PM IST