IndiGo के बाद Akasa Air ने कर दी पैसेंजर्स की चांदी, फ्लाइट टिकट पर दे रही है तगड़ा डिस्काउंट
Akasa Air Flight Deals: अकासा एयर ने एयरस्पेस बिजनेस में 2 साल पूरे कर लिए हैं. इस खुशी में एयरलाइन ने पैसेंजर्स के लिए फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है.
Akasa Air Flight Deals: भारतीय एयरस्पेस के सबसे नए नवेले एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने दो साल पूरे कर लिए हैं. 2 साल के अंदर ही अकासा ने तेजी से अपने एविएशन बिजनेस का विस्तार करते हुए 20 डेस्टिनेशन और 40 रूट्स को कवर कर लिया है. एयरलाइन ने अब अपने 2 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए पैसेंजर्स के लिए फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है. Akasa Air के कस्टमर्स अब अपनी हर फ्लाइट बुकिंग पर 20 फीसदी तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ.
फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट
अकासा एयर की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 20 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, अगर आपके HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 25 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलने वाला है. इसमें आपको convenience fee पर फ्लैट 50 फीसदी तक की छूट मिलने वाली है.
It takes two to share a dream.
— Akasa Air (@AkasaAir) August 7, 2024
It takes two to build trust.
It takes two to grow stronger and reach new skies.
Celebrating 2 years of amazing memories and countless smiles! Our heartfelt thanks for two incredible years together.#2YearsBetterTogether #AkasaTurns2 pic.twitter.com/iHWIdrh3tA
इन प्रोमो कोड का करें इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Akasa Air ने बताया कि अगर आपको एयरलाइन के इस ऑफर का फायदा उठाना है, तो आप कुछ प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. AKASA20 का इस्तेमाल करके आप फ्लाइट टिकट पर 20 फीसदी तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स HDFC25 का इस्तेमाल करके 25 फीसदी तक का छूट प्राप्त कर सकते हैं.
अकासा एयर ने बताया कि कस्टमर्स चाहें, तो अगस्त 2024 से लेकर 10 अगस्त, 2024 तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
इंडिगो भी दे रही है ऑफर
एविएशन बिजनेस में अपने 18 साल पूरे होने का जश्न मना रही IndiGo ने भी अपने कस्टमर्स के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है. इंडिगो के इस एनिवर्सिरी सेल (Happy IndiGo Day Sale) में पैसेंजर्स को हर फ्लाइट बुकिंग पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें पैसेंजर्स 8 अगस्त तक अपनी मनपसंद डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट की बुकिंग पर 18 फीसदी तक का तगड़ा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
Happy IndiGo Day Sale is here! Get up to 18% discount on IndiGo web & app bookings. Use code HAPPY18 for bookings made till 8th August, 2024. Hurry, book now! https://t.co/YGU7OEW4EL pic.twitter.com/cfnUnbRY3f
— IndiGo (@IndiGo6E) August 4, 2024
06:27 PM IST