सस्ते फ्लाइट टिकट की तलाश में हैं? यहां मिल रहा है 20 फीसदी तक का भारी डिस्काउंट, चूक न जाना मौका!
Akasa Air Flight Offers: छुट्टियों में फ्रेंड्स या फैमिली के साथ कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. अकासा एयर (Akasa Air) आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है.
Akasa Air Flight Offers: मानसून के आगमन के साथ ही घूमने के लिए सैलानियों ने अपने बैग बांध लिए हैं. ऐसे में अगर आप भी एक अच्छे ट्रैवल प्लान की खोज में हैं, तो आपको बता दें कि एयरलाइन कंपनी अकासा एयर अपने कस्टमर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें उन्हें फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. जी हां, अकासा एयर से फ्लाइट टिकट बुक करने पर आपको 20 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलने वाला है.
कैसे मिलेगी सस्ती फ्लाइट?
Akasa Air ने अपने सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 20 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान किया है. आप 1 अगस्त, 2024 तक इस छूट का फायदा उठा सकते हैं. बस फ्लाइट बुक करते समय आपको प्रोमो कोड 'PAYDAY' का इस्तेमाल करना है.
Pay Day is here; time to plan your next vacay!
— Akasa Air (@AkasaAir) July 30, 2024
Get up to 20% off on flights. Use Code: PAYDAY.
Hurry; offer valid only until 1st Aug. Book now: https://t.co/YUMYwQ5WBS#AkasaAir #ItsYourSky pic.twitter.com/SPZNvMpGto
क्या हैं शर्ते?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Akasa Air की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अकासा एयर के कस्टमर्स को 1 अगस्त, 2024 तक फ्लाइट की बुकिंग पर बेस फेयर का 20 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको akasaair.com से बुकिंग करना होगा. पैसेंजर्स को ये डिस्काउंट 'Saver' फेयर और Flexi फेयर पर ही ये डिस्काउंट मिलेगी.
इसमें ये ध्यान रखने वाली बात है कि इस ऑफर के साथ आप किसी दूसरे ऑफर को क्लब नहीं कर सकते हैं और न ही किसी और को ये ट्रांसफर कर सकते हैं.
10:41 PM IST