दशहरा, दिवाली पर घर जाने वाले पैसेंजर्स के लिए बुरी खबर! IndiGo ने आज रात से ₹1000 तक बढ़ा दिए टिकट के दाम
IndiGo Fuel Charge: हवाई ईंधन (ATF) के महंगे होने का असर अब आदमी की जेब पर पड़ रहा है. IndiGo ने फेस्टिव सीजन के बीच फ्लाइट टिकट पर फ्यूल चार्ज लगा दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
IndiGo Fuel Charge: हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल ATF की कीमतों में वृद्धि की मार अब आम पैसेंजर्स पर पड़नी शुरू हो गई है. इस रविवार को ही ATF की कीमतों में करीब ₹5,779/KL की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद एयरलाइन कंपनी IndiGo ने अपने फ्लाइट टिकट के साथ फ्यूल चार्ज जोड़ दिया है. इससे फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स को टिकट की कीमतों में 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा. इंडिगो ये फ्यूल चार्ज अपने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट्स पर ही लगा रहा है. ये फ्यूल चार्ज 6 अक्टूबर से ही लागू हो जाएंगे.
एक प्रेस रिलीज में IndiGo ने बताया कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी के बाद एयरलाइन को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर फ्यूल चार्ज लगाना पड़ रहा है. ये कीमतें 6 अक्टूबर 2023 को रात 00.01 से लागू हो जाएंगी.
किस रूट पर कितना लगेगा फ्यूल चार्ज
इसी हफ्ते बढ़े थे ATF के रेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की 1 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) का दाम 5,779.84 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.1 प्रतिशत बढ़ाकर 1,12,419.33 रुपये से 1,18,199.17 रुपये किया गया है. इससे पहले एक सितंबर को विमान ईंधन कीमतों में 14.1 प्रतिशत की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई थी. उस समय एटीएफ का दाम 13,911.07 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा था.
लगातार चौथी बार बढ़े दाम
इससे पहले एक अगस्त को विमान ईंधन के दाम 8.5 प्रतिशत या 7,728.38 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे. उल्लेखनीय है कि यह विमान ईंधन कीमत में लगातार चौथी बढ़ोतरी है. किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में 40 प्रतिशत हिस्सा एटीएफ का बैठता है. एक जुलाई को एटीएफ के दाम 1.65 प्रतिशत या 1,476.79 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़े थे. चार बार में विमान ईंधन कीमतों में रिकॉर्ड 29,391.08 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:43 PM IST