Indigo Emergency Landing: मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें ऐसा क्या हुआ
मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की ढाका में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. घना कोहरा इसके पीछे की वजह बताई गई है.
मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इंडिगो की फ्लाइट 6E 5319 को बांग्लादेश के ढाका की ओर मोड़ दिया गया. इंडिगो की फ्लाइट 6E 5319 असम के गुवाहाटी में लैंड करने वाली थी लेकिन, खराब मौसम के कारण फ्लाइट असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर नहीं उतर सकी और इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. फ्लाइट को असम शहर से दूर ढाका की ओर मोड़ दिया गया. यात्रियों को अपडेट के बारे में सूचित किया गया और उन्हें जहाज पर जलपान परोसा गया. बताया जा रहा है कि ढाका हवाईअड्डे पर सभी यात्रियों को विमान के अंदर बैठाया गया क्योंकि उनके पास पासपोर्ट नहीं था.
इंडिगो ने क्या कहा?
इंडिगो ने कहा कि असम के गुवाहाटी में खराब मौसम के कारण मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 5319 को ढाका, बांग्लादेश की ओर मोड़ दिया गया. परिचालन कारणों से, ढाका से गुवाहाटी तक उड़ान संचालित करने के लिए चालक दल के एक वैकल्पिक सेट की व्यवस्था की जा रही है. यात्रियों को सूचित किया गया इंडिगो ने कहा, ''अपडेट किए गए और बोर्ड पर जलपान परोसा गया.
IndiGo flight 6E 5319 from Mumbai to Guwahati was diverted to Dhaka, Bangladesh due to bad weather in Assam's Guwahati. Due to operational reasons, an alternate set of crew is being arranged to operate the flight from Dhaka to Guwahati. The passengers were kept informed of… pic.twitter.com/vfm55poNCv
— ANI (@ANI) January 13, 2024
फ्लाइट में कांग्रेस नेता
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस फ्लाइट में कांग्रेस नेता सूरज सिंह ठाकुर भी थे. उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि मैंने मुंबई से गुवाहाटी के लिए इंडिगो की उड़ान 6E 5319 ली थी. लेकिन घने कोहरे को कारण फ्लाइट गुवाहाटी में नहीं उतर सकी. इसके बजाय यह ढाका में उतरी. उन्होंने लिखा कि फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर्स बिनैा पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए. उन्होंने एक दूसरी पोस्ट में लिखा कि मैं अब 9 घंटो से फ्लाइच में फंसा हुआ हूं. मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मणिपुर (इम्फाल) के लिए रवाना हुआ. देखते हैं मैं गुवाहाटी कब पहुंचता हूं और फिर इम्फाल के लिए उड़ान कब भरूंगा.
11:02 AM IST