Indigo का बड़ा फैसला- 20% फ्लाइट कैंसिल की, आपकी टिकट बुक थी तो जरूर चेक करें लिस्ट
Indigo Update: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अपनी 20 फीसदी फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके अलावा 31 जनवरी तक चेंज फीस भी माफ कर दी है.
Indigo Update: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान (Omicron) के बढ़ते मामलों का असर अब हवाई यात्रा पर पड़ने लगा है. बजट फ्रेंडली एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने अपनी 20 फीसदी फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंडिगो ने ये फैसला लिया है. इंडिगो ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए 20 फीसदी फ्लाइट रद्द (Indigo Flight Cancel) करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा कि वो 31 जनवरी तक यात्रियों से कोई चेंज फीस भी नहीं लेगा.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लिया फैसला
बता दें कि देश में अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि जल्द ही तीसरी लहर की पीरक आने वाली है. बढ़ते मामलों को देखते हुए इंडिगो ने अपनी उड़ानों में कमी करने का फैसला लिया है. वहीं यात्रियों से कोई चेंज फीस भी नहीं ली जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
यात्री चाहे तो वो अपनी जरूरत के हिसाब से उसी पैसे से 31 जनवरी तक किसी दूसरी फ्लाइट में टिकट ले सकेंगे. इसके लिए यात्रियों से किसी तरह की कोई चेंज फीस नहीं ली जाएगी. बता दें कि जब कोई यात्री एक फ्लाइट के बदले किसी दूसरी फ्लाइट को लेता है, तो वहां उसे कुछ चेंज फीस देनी होती है.
31 जनवरी तक कोई चेंज फीस नहीं
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां अपने प्लान में बदलाव कर रही हैं. ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए इंडिगो ने चेंज फीस माफ की है. अब 31 मार्च तक की बुक फ्लाइट के लिए दूसरी फ्लाइट चेंज करने पर कोई फीस नहीं ली जाएगी.
20 फीसदी फ्लाइट्स होंगी रद्द
इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि मौजूदा शेड्यूल की 20 फीसदी फ्लाइट को रद्द किया जा रहा है. यात्रा शुरू करने से कम से कम 72 घंटे पहले फ्लाइट रद्द की जाएगी और ग्राहकों को अगली फ्लाइट में शिफ्ट किया जाएगा.
इसके अलावा यात्रियों के यात्रा में भी बदलाव के लिए प्लान बी पर काम किया जा रहा है. फ्लाइट कैंसिल होने या रद्द होने के चलते कॉल सेंटर पर बड़ी तादाद में फोन आ रहे हैं. इससे लाइन व्यस्त चल रहा है. इससे बचने के लिए इंडिगो ने यात्रियों को डिजिटल चैनल के माध्यम से जानकारी लेने की सलाह दी है.
09:19 AM IST