Indigo की ये फ्लाइट साउथ के लोगों को लाएगी Agra, इस तारीख से शुरू होगी Udan
Airline कंपनी इंडिगो (Indigo) 28 मार्च से आगरा से बेंगलुरु और आगरा से भोपाल रूट पर अपनी उड़ानें शुरू करेगी.
गोवा से यह उड़ान पूर्वाह्न 11:40 बजे आएगी. (Reuters)
गोवा से यह उड़ान पूर्वाह्न 11:40 बजे आएगी. (Reuters)
Airline कंपनी इंडिगो (Indigo) 28 मार्च से आगरा से बेंगलुरु और आगरा से भोपाल रूट पर अपनी उड़ानें शुरू करेगी. कोरोना (Corornavirus) के असर के कम होने के कारण उड़ान योजना के तहत इंडिगो आने वाले महीनों में कुर्नूल, बरेली, दुर्गापुर और राजकोट के लिए भी उड़ानें शुरू करेगी.
बता दें इससे पहले भी एयर इंडिया ने साप्ताहिक उड़ान गोवा-आगरा-दिल्ली पहली बार शुरू की थी. खेरिया हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की गोवा से यह उड़ान पूर्वाह्न 11:40 बजे आएगी और दोपहर में 12.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. एयर इंडिया के साथ कई वेबसाइटों पर गोवा-आगरा के बीच इस उड़ान की बुकिंग चल रही है. गोवा से कई यात्री आगरा इस विमान सेवा के जरिए आएंगे.
इससे पहले SpiceJet से हैदराबाद से नासिक (Hyderabad-Nashik flight) फ्लाइट शुरू की थी. यह सर्विस Udan scheme के तहत है. Airline ने क्षेत्रीय संपर्क योजना Udan के तहत हैदराबाद-नासिक मार्ग पर विमानन सेवा शुरू की है. एविएशन मिनिस्ट्री के मुताबिक विमानन कंपनी इसके लिए 78 सीटों वाले Q-400 विमानों को तैनात कर रही है. नासिक 14वां डेस्टिनेशन है, जिसे स्पाइसजेट की उड़ानों से जोड़ा गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
केंद्र देता है मदद (Centre gives incentive)
Udan योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा फाइनेंशियल असिस्टेंस के जरिए छोटे शहरों को हवाई संपर्क से जोड़ने के लिए इंसेटिव दिया जाता है. हैदराबाद-नासिक मार्ग के लिए उड़ान सेवा शुरू किए जाने की भारी मांग थी.
100 से ज्यादा एयरपोर्ट बनेंगे (100 Airports will be built)
Udan स्कीम के तहत देशभर में 100 से ज्यादा एयरपोर्ट (Airport) बनाए जाएंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की योजना देशभर में 2024 तक 100 हवाईअड्डे, जलीय हवाईअड्डे (Waterdromes) और हेलीपोर्ट बनाने की है. इनका डेवलपमेंट क्षेत्रीय हवाई संपर्क ‘उड़ान’ (Udan) योजना के तहत होगा.
आम आदमी की उड़ान (Udan Scheme)
Udan योजना का मकसद क्षेत्रीय हवाई रूटों पर ग्राहकों को सस्ती विमान सेवा उपलब्ध कराना, साथ ही विमानन कंपनियों के लिए इसे आर्थिक रूप से व्यावहारिक बनाए रखना है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी बनाएगी हवाईअड्डे (Airport built by AAI)
AAI के मुताबिक उड़ान योजना को लागू करने की जिम्मेदारी हमारी है. इसके लिए AAI की देशभर में 2024 तक कम से कम 100 हवाईअड्डे या जलीय हवाईअड्डे या हेलीपोर्ट (हेलीकॉप्टर के अड्डे) बनाने की महत्वाकांक्षी योजना है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
Zee Business Live TV
02:57 PM IST