दुबई जा रहे हैं तो यहां से न कराएं कोविड टेस्ट, दुबई में नहीं स्वीकार होगी इन लैबों की रिपोर्ट
अगर आप दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ध्यान रखें दुबई की रेगुलेट्री एथॉरिटीज ने भारत की कुछ कोरोना टेस्टिंग लैब की लिस्ट जारी की है जिनकी रिपोर्ट को दुबई में एथॉरिटीज स्वीकार नहीं करेंगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से यात्रियों को इन लैब्स की लिस्ट जारी कर जानकारी दी है.
दुबई जाना हो तो यहां से न कराएं कोरोना टेस्ट (फोटो -पीटीआई )
दुबई जाना हो तो यहां से न कराएं कोरोना टेस्ट (फोटो -पीटीआई )