एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जल्द एयरपोर्ट आने की दी सलाह, जानिए कितनी देर पहले पहुंचना होगा
कोरोना महामारी के चलते बने हालात, सिक्योरिटी जांच और चेकइन प्रॉसेस में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को एयरपोर्ट पर थोड़ा जल्दी पहुंचने की सलाह दी है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को जल्द एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी (फोटो -आईएएनएस)
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को जल्द एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी (फोटो -आईएएनएस)
कोरोना महामारी के चलते बने हालात, सिक्योरिटी जांच और चेकइन प्रॉसेस में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को एयरपोर्ट पर थोड़ा जल्दी पहुंचने की सलाह दी है. एयरलाइंस ने यात्रियों से कहा है कि इस बात का ध्यान रखें कि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनके लिए चेकइन के लिए काफी समय हो.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक जिन यात्रियों को इंटरनेशनल फ्लाइट से ट्रैवल करना है उन्हें कम से कम 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा. वहीं जिन यात्रियों को डोमेस्टिक फ्लाइट से ट्रैवल करना है उन्हें कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना चाहिए. फ्लाइट जाने के 60 मिनट पहले चेकइन काउंटर बंद कर दिए जाएंगे.
फ्लाइट का टिकट बुक करते समय जरूर जानें ये नियम
- सभी यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पहुंचने के पहले वेब चेकइन या प्री चेकइन करना अनिवार्य है.
- यात्री को इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए कम से कम फ्लाइट की टाइमिंग के 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना है वहीं अपना बैगेज कम से कम 3 घंटे पहले काउंटर पर जमा करना है. 60 मिनट पहले बैगेज काउंटर बंद कर दिया जाएगा.
- डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Early arrival at the airport would ensure enough time at the airport for check-in process.
— Air India Express (@FlyWithIX) October 11, 2020
At the present scenario, it is advised that the international passengers arrive at the airport at least 4 hrs prior & domestic passengers arrive at least 3 hrs prior to flight departure. pic.twitter.com/azFaTzGQhX
- यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है. अगर ऐप पर ग्रीन का स्टेटस दिखा रहा है तो ही यात्री एयरपोर्ट में दाखिल हो सकेंगे.
- अगर आपके फोन में Aarogya Setu app नहीं है तो आपको सेल्फ हेल्थ डिक्लरेशन देना होगा. इसमें बताना होगा कि नियमों के तहत आप यात्रा करने के लिए स्वस्थ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
- बैगेज में पावर बैंक नहीं होना चाहिए. अगर आपके पास पावर बैंक है तो उसे हैंड बैगेज में रखें.
- एयर इंडिया के बोर्डिंग गेट से यात्री को सेफ्टी किट जिसमें फेस मास्क, फेश सील्ड और सेनेटाइजर होता है वो लेना अनिवार्य है. फ्लाइट में दाखिल होने से पहले इसे पहनना जरूरी है.
- बोर्डिंग गेट के करीब दुबारा से आपका टैम्प्रेचर लिया जाएगा. यहां आपका शरीर गरम महसूस होता है तो आपको फ्लाइट में नहीं जाने दिया जाएगा.
- यात्री को जहां जाना है वहां पहुंचने पर उस राज्य के हेल्थ प्रोटोकॉल को मानना होगा.
02:28 PM IST