DGCA ने एयरलांइस को दिए निर्देश, फ्लाइट के पहले केबिन क्रू और पायलट का होगा टेस्ट
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं कि वो एक बार फिर से फ्लाइट के पहले केबिन क्रू और पायलट का pre-flight alcohol tests करना शुरू करें.
DGCA ने एयरलाइंस को दिए ये निर्देश, फ्लाइट के पहले करना होगा ये काम (फोटो - पीटीआई)
DGCA ने एयरलाइंस को दिए ये निर्देश, फ्लाइट के पहले करना होगा ये काम (फोटो - पीटीआई)
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं कि वो एक बार फिर से फ्लाइट के पहले केबिन क्रू और पायलट का pre-flight alcohol tests करना शुरू करें. दरअसल कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए DGCA ने 29 मार्च से ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट को रोक दिया था. कोरोना महामारी के पहले सभी एविएशन पर्सनल जैसे केबिन क्रू, पायलट, ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ और एयर ट्रैफक कंट्रोलर का ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट किया जाता था.
घरेलू उड़ानों के लिए ये हैं नियम
DGCA की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत घरेलू उड़ानों में काम करने वाले 10 फीसदी केबिन क्रू और पायलट का फ्लाइट के पहले रोज ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट किया जाना है.
अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों के सभी कर्मचारियों की होगी जांच
डीजीसीए की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों में फ्लाइट उड़ाने के पहले सभी केबिन क्रू के सदस्यों और पायलट का ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट रोज किया जाना है. निर्देशों के तहत ड्यूटी पर आते ही एविएशन कर्मचारी का ये टेस्ट किया जाएगा. 29 मार्च तक अब तक सभी कर्मचारियों की एलकोहल टेस्ट पर रोक थी पर सभी को ये ये लिखित में देना होता था कि ड्यूटी पर आने के 12 घंटे पहले तक उसने एल्कोहल नहीं लिया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सेनेटाइजर को लेकर बड़ी छूट
यात्रियों के लिए सामान्य तौर पर फ्लाइट में लिक्विट आइटम जेसे जैल, पेस्ट और इस तरह के मिलते जुलते उत्पाद 100 एमएल से ज्यादा ले जाने की अनुमति नहीं है. लेकिन कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एयर 350 एमएल की सेनेटाइजर की बोतल केबिन बैगेज में ले जाने की अनुमति दी जा रही है. सेनेटाइजर के अलावा अन्य सभी उत्पादों के लिए अभी भी अधिकतम सीमा 100 एमएल है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
केबिन क्रू को तुरंत दें जानकारी
फ्लाइट के दौरान अगर आपको थकान, बुखार, बेचैनी या सांस में दिक्कत जैसी शिकायत होती है तो आपको शांत रहें और तुरंत इसकी जानकारी केबिन क्रू को दें. फ्लाइट में इस तरह की हालत को संभालने के लिए केबिन क्रू को खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है. केबिन क्रू को इस बात की भी ट्रेनिंग दी गई है कि किसी यात्री में अगर कोरोना वायरस के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें किस तरह से हैंडल करना है.
03:17 PM IST