एयर इंडिया ने NMC Healthcare से किया समझौता, कोविड टेस्ट में नहीं होगी मुश्किल
अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से UAE से इंडिया का सफर कर रहे हैं तो आपके लिए COVID-19 RT-PCR Test जरूरी है. इस स्टेट की रिपोर्ट आपको एयरपोर्ट पर क्वरंटीन होने से भी बचा सकती है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने COVID-19 RT-PCR Test के लिए NMC Healthcare से समझौता किया है. (फोटो- रॉयटर्स)
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने COVID-19 RT-PCR Test के लिए NMC Healthcare से समझौता किया है. (फोटो- रॉयटर्स)
अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से UAE से इंडिया का सफर कर रहे हैं तो आपके लिए COVID-19 RT-PCR Test जरूरी है. इस स्टेट की रिपोर्ट आपको एयरपोर्ट पर क्वरंटीन होने से भी बचा सकती है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए Air India Express ने NMC Healthcare से समझौता किया है. ये कंपनी यूएई के कई शहरों में COVID-19 RT-PCR Test की सुविधा देती है.
एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्री NMC Healthcare के जरिए COVID-19 RT-PCR Test की सुविधा अपने घर पर भी ले सकते हैं. ये सुविधा दुबई, शारजाह, अजमन, रास अल खैमाह शहरों में दी जा रही है. घर पर टेस्ट कराने की सुविधा के लीए यात्री हेल्पलाइन सर्विस 600555669 पर भी फोन कर सकते हैं.
इस सुविधा की अधिक जानकारी के लिए यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट www.airindiaexpress.in या www.airindia.in पर संपर्क कर सकते हैं. NMC Healthcare की ओर से उन अस्पतालों की पूरी लिस्ट जारी की गई है जहां से यात्री अपना COVID-19 RT-PCR Test करा सकते हैं
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
GoAir ने भी यात्रियों को COVID-19 RT-PCR टेस्ट कराने के लिए खास सुविधा शुरू की है.यात्रियों की सुविधा के लिए GoAir ने Stemz Healthcare के साथ समझौता किया है. इस समझौते के तहत एयरलाइंस देशभर में यात्रियों को बेहद आसानी से COVID-19 RT-PCR कराने की सुविधा दे रही है. इस सुविधा के तहत आप टेस्ट करने वाले को अपने घर बुला कर या अपने करीबी टेस्टिंग सेंटर पर जा कर अपना टेस्ट करा सकते हैं. टेस्ट की रिपोर्ट आपको Stemz Healthcare की ओर से आपको भेज दी जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Stemz Healthcare कई देशों में टेस्टिंग की सुविधा देता है. इस टेस्ट के लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. COVID-19 RT-PCR टेस्ट कराने के लिए आपको GoAir Website की वेबसाइट पर जा कर अपनी बुकिंग करानी होगी. आपकी बुकिंग की जानकारी एयरलाइंस Stemz Healthcare Pvt. Ltd को देगा जिसके आधार पर आपकी जांच होगी.
08:39 AM IST