सरपट दौड़ रही है भारत की एविएशन इंडस्ट्री, जुलाई में लोगों ने जमकर की हवाई यात्रा, 8.6% का आया उछाल
ICRA Air Passenger Traffic Report: जुलाई 2024 में घरेलू हवाई यात्री यातायात में पिछले वर्ष की तुलना में 8.6% की वृद्धि दर्ज की गई है. यही नहीं, कुल एयर पैसेंजर ट्रैफिक कोविड से पूर्व के स्तर से ज्यादा हो गया है.
ICRA Air Traffic Report: ICRA ने जुलाई 2024 के हवाई यातायात की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2024 में घरेलू हवाई यात्री यातायात में पिछले वर्ष की तुलना में 8.6% की वृद्धि दर्ज की गई है. जुलाई 2024 में कुल यात्री संख्या सालाना आधार पर 121 लाख यात्रियों से बढ़कर लगभग 131.4 लाख हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा जुलाई 2019 के कोविड से पूर्व स्तर (119.1 लाख) से भी 10% अधिक है. ये साफ दर्शाता है कि भारतीय एविएशन इंडस्ट्री तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ रही है.
ICRA Air Traffic Report: डोमेस्टिक एयर पैसेंजर ट्रैफिक में देखी गई 5.2 फीसदी बढ़ोतरी
ICRA की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल से जून तिमाही में डोमेस्टिक एयर पैसेंजर ट्रैफिक में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.2% की वृद्धि देखी गई है. इस दौरान कुल यात्री संख्या 533.4 लाख रही है. ये वित्त वर्ष 2024 की समान तिमाही के 506.9 लाख यात्रियों से अधिक है. साथ ही कोविड से पहले के स्तर (471.1 लाख) के मुकाबले इसमें 13.2% उछाल आया है. ICRA के मुताबिक ये इस क्षेत्र में मजबूत सुधार का संकेत देता है.
ICRA Air Traffic Report: इंटरनेशनल एयर पैसेंजर ट्रैफिक में देखी गई 16.7 फीसदी की तेजी
घरेलू के बाद यदि अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक की बात करें तो भारतीय एविएशन कंपनियों के लिए इंटरनेशन पैसेंजर ट्रैफिक में भी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 16.7% की तेजी दर्ज की गई. इस दौरान इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में यात्रा करने वाले कुल यात्रियों की संख्या 80.5 लाख रही है. वित्त वर्ष 2024 की इसी अवधि में ये संख्या 68.9 लाख यात्रियों की थी. यह आंकड़ा प्री-कोविड स्तर (54.1 लाख) से भी 48.7% अधिक है. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि घरेलू के साथ-साथ इंटरनेशनल ट्रैवल में भी तेजी से सुधार हो रहा है.
ICRA Air Traffic Report: एविएशन कंपनी की क्षमताओं में हुई पांच फीसदी बढ़ोतरी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
जुलाई 2024 में एविएशन कंपनियों ने अपनी क्षमता में पिछले वर्ष की तुलना में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. रिपोर्ट के मुताबिक यह विस्तार बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए किया गया है. साथ ही रिपोर्ट में इस बात की उम्मीद भी जताई है कि आने वाले महीनों में यह रुझान जारी रहेगा. ICRA के मुताबिक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयर पैसेंजर ट्रैफिक में लगातार सुधार, लागत में स्थिरता और FY25 में ये रुझान जारी रहने की उम्मीद के साथ एविएशन इंडस्ट्री पर दृष्टिकोण स्थिर है. हालांकि, लागत के बढने और कॉम्पिटिशन के कारण मुनाफे में वृद्धि धीमी रह सकती है.
05:16 PM IST