स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर 300 भारतीय पैसेंजर्स 12 घंटे से परेशान, एयर इंडिया की तरफ से नहीं मिल रहा कोई संतोषजनक जवाब
Indian air passengers at Stockholm airport: एयर इंडिया की Newark से दिल्ली की फ़्लाइट संख्या AI106 को ऑयल लीक के चलते स्वीडन में इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
Indian air passengers at Stockholm airport: स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर पिछले 12 घंटे से भी ज्यादा समय से करीब 300 भारतीय पैसैंजर्स फंसे हैं. उन्हें एयर इंडिया (Air India) की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. दरअसल, एयर इंडिया की Newark से दिल्ली की फ़्लाइट संख्या AI106 को ऑयल लीक के चलते स्वीडन में इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.स्थानीय समय के अनुसार 12 बजे रात में फ़्लाइट लैंड हुई.कॉल सेंटर से फ़्लाइट के दुबारा रवाना होने का कोई अपडेट नहीं है. पैसेंजर इसलिए भी परेशान हैं कि एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिन यात्रियों के पास US का वीज़ा था वह एक घंटे पहले एयरपोर्ट (Stockholm airport) से निकल गए हैं. खबर के मुताबिक, स्टॉकहोम एयरपोर्ट के स्टाफ तो आस-पास हैं, लेकिन पैसेंजर किसी भी तरह का अपडेट न मिलने के चलते परेशान हैं.
खाने और दवा की कमी
खबर के मुताबिक, पैसैंजर्स के सामने खाने और दवा की कमी हो गई है. बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है. जी बिजनेस की विदेश मंत्रालय और नागर विमानन मंत्रालय से तत्काल मदद उपलब्ध कराने की अपील है. डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777-300 ईआर विमान के एक इंजन से तेल रिसाव होने लगा था. अधिकारी ने कहा कि तेल रिसाव के बाद इंजन को बंद कर दिया गया. बाद में विमान को सुरक्षित रूप से स्टॉकहोम में उतार लिया गया. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने दोपहर बाद एक बयान में कहा कि आज सुबह 284 यात्रियों और आठ शिशुओं को लेकर नेवार्क (अमेरिका) से दिल्ली जा रही उसकी उड़ान एआई 106 में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद उसे स्टॉकहोम में उतार लिया गया.
एयरलाइन का ये है कहना
विमानन कंपनी (Air India) ने कहा कि तकनीकी खामी दूर करने के लिए विमान की गहन जांच की जा रही है. भाषा की खबर के मुताबिक, विमानन कंपनी ने कहा कि उड़ान में चालक दल के 15 सदस्यों और चार पायलट समेत 311 लोग सवार थे. अधिकारी ने कहा कि विमान के उतरने के बाद हुए निरीक्षण के दौरान इंजन संख्या दो से तेल रिसाव देखा गया.
उन्होंने कहा कि निरीक्षण जारी है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक अधिकारी ने बताया कि महानिदेशालय मामले की जांच करेगा. हालांकि एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों को Stockholm airport के लाउंज में प्रवेश दिलवाने के बाद भोजन उपलब्ध कराया गया है. सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लंदन में उतारना पड़ा था.
07:02 PM IST