Air India: पायलट पर भारी पड़ गई दोस्ती, स्पेशल ट्रीटमेंट देने के लिए कॉकपिट में कराई महिला दोस्त की एंट्री
Air India Incident: एयर इंडिया के एक पायलट ने अपनी महिला दोस्त को कॉकपिट में सैर कराई थी. ऐसे में उस पायलट ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के कुछ रूल्स का उल्लंघन किया है.
Air India Incident: Air India पिछले कुछ महीनों से चर्चाओं में चल रहा है. बीते समय कुछ यात्रियों ने पेशाब और मारपीट वाली हरकतें कर दी थी, जो उन पर भारी पड़ी थी. लेकिन इस बार एक यात्री ने नहीं, पायलट ने की है. दरअसल एयर इंडिया के एक पायलट ने अपनी महिला दोस्त को कॉकपिट में सैर कराई थी. फिलहाल इस मामले पर जांच चल रही है. आइए जानते हैं क्या है माजरा.
केबिन क्रू ने दिया था खास निर्देश
बता दें, 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट से मामला सामने आया है. उस फ्लाइट में पायलट ने अपनी महिला दोस्त को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के लिए कॉकपिट में बुलाया. इसके लिए उस पायलट ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के कुछ रूल्स का उल्लंघन किया है. ऐसी चर्चा है कि केबिन क्रू को खास निर्देश दिया गया था कि, जब उनकी दोस्त कॉकपिट में आएं तो उनका अच्छे से स्वागत किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं पायलट ने अपनी दोस्त को बिजनेस क्लास का खाना भी खिलाया था.
A pilot of an Air India flight, operating from Dubai to Delhi, allowed a female friend in the cockpit, on February 27, violating DGCA safety norms. Probe being conducted: DGCA
— ANI (@ANI) April 21, 2023
क्यों की गई शिकायत
दरअसल पायलट ने अपनी महिला दोस्त को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के लिए कॉकपिट में बुलाया. इस कारण उन्होंने DGCA के कुछ रूल्स का उल्लंघन किया. इसलिए उसके खिलाफ डीजीसीए में शिकायत की गई है. पायलट ने कैबिन क्रू को अतरिक्त तकिए और शराब लाने का आदेश दिया था. साथ ही जब क्रू ने महिला को बाहर आने के लिए कहा तो नौकर की तरह झाड़ दिया. क्रू की शिकायत पर ही DGCA ने शुरू की जांच.
एयर इंडिया कर रही है जांच
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
एयर इंडिया ने इस मामले में कहा कि हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जांच कर रहे हैं. फिलहाल मामले DGCA के अंडर है, जहां इन्वेस्टिगेशन रेगुलेटर्स के साथ हम लोग भी उनकी मदद कर रहे है. हम सेफ्टी के तौर पर पैसेंजर्स के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं, इसलिए हमें कड़ा एक्शन लेना होगा.
पायलट ने ऐसा क्यों किया?
मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 915 में बिजनेस क्लास में कुछ सीटें खाली थी. ऐसे में पायलट ने अपनी दोस्त को उस सीट पर बिठाने के लिए कहा. लेकिन जब क्रू ने बताया कि बिजनेस क्लास में सीट खाली नहीं है तब पायलट ने अपनी दोस्त को कॉकपिट में बुलाया और उसका स्वागत कराया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:07 PM IST