Go Air ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लेकर किया बड़ा ऐलान, आसानी से मिलेगा टिकट
गो एयर (Go Air) ने मुंबई, दिल्ली, कोच्चि और कन्नूर से शारजाह के लिये नई उड़ानों की शुरुआत कर United Arab Emirates (UAE) के लिये अपनी सर्विसेज को बढ़ाने का ऐलान किया है.
Go Air ने चलाईं नई फ्लाइट्स (फोटो- प्रतिकात्मक)
Go Air ने चलाईं नई फ्लाइट्स (फोटो- प्रतिकात्मक)
कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के आने की खबरों के साथ ही मुश्किलों से जूझ रहे एविएशन सेक्टर को भी कुछ राहत मिलना शुरू हुई है. एविएशन कंपनियों की सेवाएं भी धीरे धीरे सामान्य हो रही हैं. गो एयर (Go Air) ने मुंबई, दिल्ली, कोच्चि और कन्नूर से शारजाह के लिये नई उड़ानों की शुरुआत कर United Arab Emirates (UAE) के लिये अपनी सर्विसेज को बढ़ाने का ऐलान किया है. ये उड़ानें शुक्रवार से शुरू हो गई हैं.
कंपनी ने शुरू की ये सर्विस company started this service
कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के मद्देनजर 23 मार्च से कॉमर्शियल फ्लाइटें (commercial flights) पूरी तरह से कैंसिल हैं. फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के लिये एयर बबल समझौते (Air Bubble Agreement) के तहत फ्लाइटें चलाई जा रही हैं. गो एयर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गो एयर ने मुंबई (Mumbai), दिल्ली (Delhi) कोच्च (Kochi) और कन्नूर (Kannur) से शारजाह (Sharjah) के लिये और शारजाह से इन शहरों के लिये एयर बबल समझौते के तहत एक जनवरी से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की है.
22 देशों के लिए चल रही हैं फ्लाइट्स Flights for 22 countries
वंदे भारत मिशन के तहत मई से स्पेशल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स और चुनिंदा देशों के साथ एयर बबल समझौते के तहत फ्लाइट्स को जुलाई से अब तक चलाया जा रहा है. भारत का फिलहाल 22 से अधिक देशों के साथ इस प्रकार का समझौता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कोरोना के नए स्ट्रेन को चलते लिया गया ये फैसला new strain of Corona
International flights: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (Coronavirus New Strain) के खतरे को देखते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू रोक को अभी और जारी रखने का फैसला किया है. इंटरनेशनल पैसेंजर उड़ानों पर 31 जनवरी, 2021 तक रोक लागू रहेगी. इससे पहले सरकार ने उड़ानों पर 31 दिसंबर 2020 तक रोक लगाई थी. नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए ने यह जानकारी दी है. डीजीसीए (DGCA) ने कहा कि हालांकि, मामला दर मामला के आधार पर सरकार चुनिंदा मार्गों के लिए उड़ानों की अनुमति दे सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:23 AM IST