बदल गई GoAir! जानिए किस नाम से दिखेगी एयरलाइंस और क्या है रीब्रांडिंग की वजह
बदल गई GoAir! देश की जानी-मानी एयरलाइन गो एयर अब 'Go First' में तब्दील हो गई है. वाडिया ग्रुप की 15 साल पुरानी एयरलाइंस ने ये अहम फैसला लिया है.
देश की जानी-मानी एयरलाइन गो एयर अब 'Go First' में तब्दील हो गई है.(twitter/goairlinesindia)
देश की जानी-मानी एयरलाइन गो एयर अब 'Go First' में तब्दील हो गई है.(twitter/goairlinesindia)
बदल गई GoAir! देश की जानी-मानी एयरलाइन गो एयर अब 'Go First' में तब्दील हो गई है. वाडिया ग्रुप की 15 साल पुरानी एयरलाइंस ने ये अहम फैसला लिया है. दरअसल गो एयर ULCC (ultra -low-cost carrier) पर फोकस कर रही है, जिस वजह इसने ये निर्णय लिया है.
देश में कोरोना महामारी की वजह से तमाम सेक्टर के साथ एविएशन सेक्टर को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इससे उबरने के लिए यह अब लो कॉस्ट बिजनेस मॉडल पर फोकस करेगी.
GoAir is now Go First!
— GoAir (@goairlinesindia) May 13, 2021
Whether it's your safety, your time, or your comfort - at Go First you always come first! Experience the benefits of the next gen fleet, at ultra-low-cost fares, so your travel plans are never hampered. We hope to see you on board soon! pic.twitter.com/4aSfRNTfEk
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
09:26 PM IST