Aviation News: GoAir ने बनाया रिकॉर्ड, और आसान होगा कश्मीर का सफर
GoAir: गोएयर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. गोएयर ने श्रीनगर से नई दिल्ली के लिए पहली रात्रि उड़ान ( first night flight) का संचालन किया.
GoAir ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए पहली रात्रि उड़ान ( first night flight) का संचालन किया. ( फाइल फोटो)
GoAir ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए पहली रात्रि उड़ान ( first night flight) का संचालन किया. ( फाइल फोटो)
GoAir: गोएयर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. गोएयर ने श्रीनगर से नई दिल्ली के लिए पहली रात्रि उड़ान ( first night flight) का संचालन किया. इसके साथ ही GoAir यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली एयरलाइन बन गई है. शुक्रवार को गो एयर की फ्लाइट G8 7007 ने 7.35 बजे उड़ान भरी. यह एक A320neo एयरबस विमान था.
मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी ( will get better connectivity)
श्रीनगर से पहली night flight एक नए युग की शुरुआत का संकेत है. जिससे श्रीनगर, जम्मू और लेह के हवाई अड्डों से बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी. आने वाले समय में गो एयर श्रीनगर से रोज उड़ान का संचालन करेगी जो रात 8.30 बजे रवाना होगी. आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक गोएयर श्रीनगर से सुबह की उड़ानों को संचालित करने वाली पहली एयरलाइन है.
Here’s to creating history!🥳✈️
— GoAir (@goairlinesindia) March 20, 2021
We are proud to announce that we operated the first-ever night flight from #Srinagar to #Delhi on 19th March, 2021, becoming the first airline in the history of Indian aviation to achieve this feat!
To reaching many more milestones in the future!💙 pic.twitter.com/dVaklrwKTm
नेटवर्क मजबूत कर रहा गोएयर (GoAir strengthening network)
गोएयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौशिक खोना ने इस उपलब्धि के बारे में कहा कि श्रीनगर से दिल्ली की पहली night flight से उन्हें बहुत खुशी मिली है. गोएयर जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में अपना नेटवर्क मजबूत कर रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए श्रीनगर से अपनी रोजाना फ्लाइट्स बढ़ाई हैं. वहीं खोना ने जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए गो एयर के समर्पण और प्रतिबद्धता को भी याद किया.
उन्होंने बताया कि जब लंबे समय तक रनवे पुनर्निर्माण की वजह से मुख्य हवाई अड्डे को बंद किया गया था तब गो एयर अवंतिपुर एयरफोर्स हवाई अड्डे से फ्लाइट्स को संचालित करने वाली एकमात्र एयरलाइन थी. उन्होंने कहा कि उस समय गो एयर एकमात्र एयरलाइन थी जो श्रीनगर से दूसरे भागों तक कनेक्टिविटी प्रदान कर रही थी.
आम लोगों और टूरिस्ट के लिए प्रस्ताव (Offer for common people and tourist)
वहीं गोएयर ने श्रीनगर के लोगों और टूरिस्ट के लिए high mobility का प्रस्ताव भी दिया है. जिससे लोग यात्रा का प्लान बना सकें और देश के बड़े एयरपोर्ट जैसे दिल्ली, मुंबई और दूसरे प्रमुख एयरपोर्ट से उन्हें day return connectivity की सुविधा मिल सके.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
04:07 PM IST