Go First लेकर आई फुली वैक्सीनेटेड यात्रियों के लिए जबरदस्त ऑफर, फेयर पर मिलेगा इतना फीसदी डिस्काउंट
Go First Special Discount for passengers: गो फर्स्ट अपने यात्रियों के लिए खास ऑफर लेकर आया है. कंपनी बेस फेयर पर फुली वैक्सीनेटेड यात्रियों को 20% डिस्काउंट दे रही है.
Go First Special Discount for passengers: अगर आप भी यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए Go First खास ऑफर लेकर आई है. गो फर्स्ट अपने यात्रियों को बेस फेयर पर 20 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है. लेकिन ये खास ऑफर केवल उन लोगों के लिए हैं, जो लोग फुली वैक्सीनेटेड (Fully Vaccinated) हैं. आईए जानते हैं इस सुविधा के बारे में.
20 फीसदी का मिलेगी डिस्काउंट ऑफर
गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airline) ने इस बात की जानकारी अपनी बेबसाइट पर दी है. कंपनी ने लिखा कि, 'वैक्सीनेशन को डबल कीजिए और GoFirst के साथ डबल बेनिफिट पाइए! GoFirst पेश करता है GOVACCI जिसके तहत वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा.'
फ्री में मिलेगी सीट और मील
गो फर्स्ट (Go First) अपने चुनिंदा रूट्स पर यात्रियों को फ्री सीट्स और मील्स (free meal and complimentary seats) भी ऑफर कर रही है. ऐसे में यात्री इस सुविधा का फायदा 11 से लेकर 31 जनवरी तक उठा सकते हैं.
Happiness is getting a free meal and complimentary seats on your next flight! 😍✈️
— GO FIRST (@GoFirstairways) January 11, 2022
Book and fly with GO FIRST till 31st January, 2022 to avail this irresistible offer!
Applicable on select flights only.
Book now - https://t.co/oFjsMWzEIt pic.twitter.com/P9joTfjbDs
कैसे उठाएं ऑफर का फायदा
- सबसे पहले आप गो फर्स्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.flygofirst.com/ पर जाएं.
- इस दौरान टिकट बुकिंग करते हुए अराइवल और डिपार्चर की डिटेल्स अपलोड करें.
- इसके बाद राइट साइड में दिए गए वैक्सी फेयर ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- वहां GOVACCI टाइप करके सब्मिट करें.
- राइट साइड पर 'वैक्सी ऑफर' दिखाई देने पर आपको बुकिंग डिटेल्स मिलेंगी.
- वहां अप्लाई करने के बाद बुकिंग पूरी हो जाएगी.
बुकिंग की नियम और शर्तें
- यह ऑफर केवल डोमेस्टिक फ्लाइट के बेस फेयर पर ही लागू होगा.
- बुकिंग की तारीख से 15 दिन आगे की यात्रा पर आाप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
- इस ऑफर के तहत आप 31 जनवरी 2022 तक टिकट बुक करा सकते हैं.
11:37 AM IST