Air India के बाद IndiGo ने भी कर दिया एलान, 7 से 11 सितंबर के बीच फ्लाइट टिकट बुक कराई है तो कर सकते हैं ये काम
G20 Summit 2023: एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो ने भी G20 समिट को लेकर खास एलान कर दिया है, जिसके मुताबिक, पैसेंजर्स एक बार अपनी फ्लाइट को रीशेड्यूल करा सकते हैं.
G20 Summit 2023: 8 से 10 सिंतबर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में G20 समिट होने वाला है, जिसके लिए तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है. अगर आप भी 7 सितंबर से 11 सितंबर के बीच दिल्ली में सफर करने वाले हैं और फ्लाइट की टिकट बुक करा रखी है, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. Air India के बाद अब IndiGo ने 8 से 11 सितंबर तक की टिकट रखने वाले यात्रियों को तारीख या उड़ान में बदलाव करने पर लागू शुल्क में एकमुश्त छूट की पेशकश की है. यह फैसला जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिया गया है.
इंडिगो (IndiGo) ने बुधवार को एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा, "नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के कारण इंडिगो 8 से 11 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एकमुश्त छूट की पेशकश कर रहा है."
#ImportantUpdate #goIndiGo pic.twitter.com/APqEqtIATc
— IndiGo (@IndiGo6E) September 6, 2023
एयर इंडिया ने दी सलाह
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Air India ने X पर पोस्ट करके कहा कि 7 से 11 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली में यातायात प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में किसी भी तरह की अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए आप अपनी यात्रा को आगे के लिए टाल सकते हैं. एयर इंडिया अपने सभी कस्टमर्स को इस दौरान एक बार अपने कंफर्म टिकट को आगे के लिए टालने पर शुल्क में छूट पेश कर रही है. इसका मतलब है कि आप अपनी यात्रा की तारीख को बदल सकते हैं. इस दौरान अगर आपके नए टिकट और पुराने टिकट के किराए में कोई छूट हो, तो उस अंतर को चुकाना होगा.
Important Announcement: There will be traffic restrictions in Delhi between 7th and 11th September 2023. As a measure of goodwill, passengers holding confirmed ticket to fly to or from Delhi on these dates are being offered a one-time waiver of applicable charges, if they wish to…
— Air India (@airindia) September 5, 2023
पैसेंजर्स चाहें तो +91 124-2641407 / +91 20-26231407 पर कॉल करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यहां मिलेगी सारी जानकारी
देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने वाले G20 समिट को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ एडवायजरी जारी की है. ऐसे में लोगों को बिना किसी परेशानी के एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए इन सभी एडवायजरी के बारे में जान लेना चाहिए. अगर आप भी इस दौरान दिल्ली से कहीं बाहर जा रहे हैं, या दिल्ली आने वाले हैं, तो इसके पहले आपको सभी एडवायजरी को जान लेना चाहिए. इसके लिए आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल या ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.
दरअसल,9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए कड़े नियमों के साथ, यातायात पुलिस ने इस अवधि के दौरान हवाई अड्डे की यात्रा करने की योजना बनाने वाले यात्रियों को मेट्रो सेवाओं, विशेष रूप से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है. यह मेट्रो लाइन नई दिल्ली स्टेशन को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:53 PM IST