Akasa Air पर DGCA का सख्त एक्शन! 2 डायरेक्टर को 6 महीने के लिए कर दिया सस्पेंड, जानें क्यों
DGCA Action on Akasa Air: देश में एविएशन सेफ्टी रेगुलेटर DGCA ने पायलटों की ट्रेनिंग में कथित चूक के लिए अकासा एयर के संचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को छह महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया.
DGCA Action on Akasa Air: देश में एविएशन सेफ्टी रेगुलेटर DGCA ने पायलटों की ट्रेनिंग में कथित चूक के लिए अकासा एयर के संचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को छह महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने अपने आदेश में कहा कि राकेश झुनझुनवाला परिवार की हिस्सेदारी वाली एयरलाइन के दो सीनियर अधिकारी नागर विमानन से जुड़े प्रावधानों का ‘अनुपालन’ सुनिश्चित करने में ‘विफल’ रहे हैं.
6 महीने के लिए 2 डायरेक्टर हुए सस्पेंड
DGCA ने अकासा एयर (Akasa Air) के परिचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को क्रमश: 15 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस भेजा था. आरोपी अधिकारियों द्वारा भेजे गए जवाब को ‘असंतोषजनक’ पाते हुए डीजीसीए ने उन्हें छह महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दे दिया.
DGCA ने अकासा एयर से मांगे 2 उम्मीदवार
DGCA ने अपने आदेश में एयरलाइन को दोनों पदों के लिए ‘उपयुक्त’ उम्मीदवारों को नामित करने की सलाह भी दी. इस आदेश पर अकासा एयर ने कहा कि वह DGCA के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी और उसके अनुरूप अनुपालन करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरलाइन ने बयान में कहा, “सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं.”
DGCA ने निलंबन आदेश में कहा, “सात अक्टूबर, 2024 को एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (Akasa Air), मुंबई में किए गए नियामकीय लेखा-परीक्षण में पाया गया है कि आरएनपी प्रशिक्षण ऐसे सिम्यूलेटर पर आयोजित किया जा रहा है, जो इसके लिए योग्य नहीं हैं.”
09:40 AM IST