एयरलाइंस के लिए आ गया समर शेड्यूल, IndiGo, Air India या Vistara...किसकी उड़ेंगी सबसे ज्यादा फ्लाइट?
DGCA Summer Schedule: एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए वीकली समर शेड्यूल जारी कर दिया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार गर्मियों में 6 फीसदी ज्यादा डोमेस्टिक फ्लाइट्स की उड़ानें शेड्यूल की गई हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
DGCA Summer Schedule: हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयरलाइंस के लिए समर शेड्यूल जारी कर दिया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार गर्मियों में 6 फीसदी ज्यादा डोमेस्टिक फ्लाइट्स की उड़ानें शेड्यूल की गई हैं. DGCA ने बताया कि 31 मार्च से शुरू होने वाले समर शेड्यूल के दौरान कुल 24,275 वीकली डोमेस्टिक फ्लाइट्स ऑपरेट की जाएंगी. 30 मार्च को खत्म हो रहे विंटर शेड्यूल में 23,732 वीकली डोमेस्टिक फ्लाइट्स ऑपरेट की गई थी, जिसके मुकाबले ये 2.30 फीसदी अधिक था.
बता दें कि 31 मार्च से 26 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाले समर शेड्यूल DGCA के समर शेड्यूल में इस बार IndiGo, Air India और Vistara अधिक उड़ानें संचालितक करेंगे, जबकि स्पाइसजेट अपने उड़ानों की संख्या कम करने वाली है.
कौन एयरलाइंस उड़ाएगी कितनी फ्लाइट?
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो समर शेड्यूल में 13.82 फीसदी अधिक 13,050 उड़ानें संचालित करेगी, जबकि Air India अपने वीकली उड़ानों को 4.59 फीसदी बढ़ाकर 2,278 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी. विस्तारा 25.22 फीसदी अधिक 2,324 वीकली उड़ानें पर संचालित करेगी, जबकि अकासा एयर अपनी वीकली डोमेस्टिक फ्लाइट्स को 14.30 फीसदी बढ़ाकर 903 उड़ानों को संचालित करेगा. वहीं, SpiceJet अपनी वीकली उड़ाने 22.28 फीसदी घटाकर 1,657 करेगी.
इन देशों के लिए उड़ेंगे विमान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DGCA ने बताया कि समर शेड्यूल में भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, उज्बेकिस्तान, मालदीव, जॉर्जिया और अजरबैजान सहित 37 देशों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स को उड़ाया जाएगा. ये इंटरनेशनल फ्लाइट्स देश के 27 डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स से ऑपरेट की जाएंगी.
क्या है इंटरनेशनल फ्लाइट्स का शेड्यूल
इंडियन एयरलाइंस समर शेड्यूल में 1,922 वीकली इंटरनेशनल उड़ानों को संचालित करेंगे, जो कि 2023 के समर शेड्यूल की तुलना में 5.1 फीसदी अधिक हैं. मौजूदा विंटर शेड्यूल में 1892 वीकली उड़ानें ऑपरेट की जा रही है, जिसकी तुलना में ये 1.6 फीसदी अधिक है.
इंटरनेशनल सेगमेंट में, एयर इंडिया 455 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 5.1 प्रतिशत अधिक है. इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 13.5 फीसदी बढ़कर 731 हो जाएंगी, जबकि विस्तारा की साप्ताहिक विदेशी उड़ानें 50.8 फीसदी बढ़कर 184 हो जाएंगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें 20.8 फीसदी बढ़कर 371 हो जाएंगी. हालांकि, स्पाइसजेट अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 12.6 प्रतिशत घटाकर 174 कर देगी.
पिछले समर शेड्यूल में, गो फर्स्ट को 120 साप्ताहिक विदेशी उड़ानें संचालित करनी थीं, जबकि Go First ने मई 2023 में उड़ान बंद कर दी. एलायंस एयर नवीनतम ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम में 7 साप्ताहिक अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान संचालित करेगा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 4 था.
अकासा एयर (Akasa Air) भी 28 मार्च से अपने इंटरनेशनल ऑपरेशंस के लिए तैयार है. हालांकि इसने अभी तक DGCA के पास इंटरनेशनल ऑपरेशन के लिए अपना शेड्यूल जमा नहीं किया है.
125 एयरपोर्ट्स से उड़ेंगे विमान
DGCA ने बताया कि समर शेड्यूल के मुताबिक, हर हफ्ते 24,275 डोमेस्टिक फ्लाइट्स को देश के 125 एयरपोर्ट्स से ऑपरेट किया जाएगा. DGCA ने गुरुवार को एक रिलीज में बताया कि इन 125 एयरपोर्ट्स में आज़मगढ़, अलीगढ़, चित्रकोट, गोंदिया, जलगांव, मोरादाबाद और पिथौरागढ़ शेड्यूल एयरलाइंस के लिए प्रस्तावित नए एयरपोर्ट्स हैं.
05:35 PM IST