एक दिन में स्पाइसजेट को मिली दूसरी बड़ी राहत, DGCA ने हटा दी अतिरिक्त निगरानी, कल दिखेगी शेयर में हलचल
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को मंगलवार को एक ही दिन में दो राहत बड़ी खबर मिली है. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने भी स्पाइसजेट को अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था से बाहर कर दिया है.
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को मंगलवार को एक ही दिन में दो राहत बड़ी खबर मिली है. एयरलाइन ने मंगलवार को बताया था कि कंपनी ने एयरकैसल (आयरलैंड) डेजिग्नेटेड एक्टिविटी कंपनी और विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज (डबलिन) लिमिटेड के साथ 23.39 मिलियन डॉलर के विवाद को सुलझा लिया है. वहीं, एविएशन रेगुलेटर DGCA ने भी स्पाइसजेट को अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था से बाहर कर दिया है.
डीजीसीए ने स्पाइसजेट को दी राहत
एयरलाइन की तरफ से कमियों को दूर करने के लिए किए गए उपायों और दायित्वों को पूरा करने के लिए कोष जुटाये जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 13 सितंबर को वित्तीय बाधाओं को देखते हुए एयरलाइन को अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था के तहत रख दिया था. वित्तीय बाधाएं विमान रखरखाव से संबंधित एयरलाइन के अनिवार्य दायित्वों को प्रभावित कर सकती थीं.
रेगुलेटर ने एक बयान में कहा कि बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था के तहत डीजीसीए ने विभिन्न स्थानों पर कुल 266 ‘स्पॉट’ जांच की. डीजीसीए के अनुसार, यह सुनिश्चित किया गया है कि जांच के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के लिए एयरलाइन उपयुक्त कदम उठाये.
एयरलाइन को कैसे मिली ये राहत
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रेगुलेटर ने कहा, "कमियों को दूर करने के लिए उठाये गये कदमों और कंपनी में अतिरिक्त राशि जुटाने के मद्देनजर, स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया गया है." वित्तीय समस्याओं में फंसी स्पाइसजेट ने पिछले महीने संस्थागत निवेशकों से 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. उसके बाद से कंपनी ने विभिन्न बकाया देनदारियों को चुकाया है, कर्मचारियों को लंबित वेतन का भुगतान किया है और विमान पट्टे पर देने वाली कुछ कंपनियों के साथ भी समझौता किया है.
23 मिलियन डॉलर का विवाद सुलझाया
आपको बता दें कि इससे पहले दिन में स्पाइसजेट ने एयरकैसल (आयरलैंड) डेजिग्नेटेड एक्टिविटी कंपनी और विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज (डबलिन) लिमिटेड के साथ 23.39 मिलियन डॉलर के विवाद को कुल 5 मिलियन डॉलर में सुलझा लिया है. कुछ एयरक्राफ्ट इंजन के ट्रीटमेंट से जुड़े समझौते के साथ ही नया समझौता हुआ है.
शेयर में आई तेज हलचल
स्पाइसजेट के लिए आई इस राहत भरी खबर के बाद कंपनी के शेयरों में भी तेज हलचल देखने को मिली. दिन के कारोबार में कंपनी के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. ये दिन के कारोबार के बाद 66.47 के लेवल पर बंद हुआ. इसका 52 वीक हाई 79.90 और 52 वीक लो 34.00 है. पिछले 1 साल में एयरलाइन कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 67 फीसदी का रिटर्न दिया है.
04:54 PM IST