Go First को 55 पैसेंजर्स को छोड़कर उड़ान भरना पड़ा भारी, DGCA ने दिखाई सख्ती, अब देना होगा जुर्माना
DGCA Slaps fine on Go First: बेंगलुरु से दिल्ली जा रही Go First की एक फ्लाइट में 55 पैसेंजर को छोड़े जाने को लेकर DGCA ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
DGCA Slaps fine on Go First: बेंगलुरु से उड़ान भरने वाली Go First को फ्लाइट की उड़ान के दौरान लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया है. एविएशन रेगुलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बेंगलुरु हवाईअड्डे पर नौ जनवरी को एक बस में सवार 55 यात्रियों को लिए बगैर ही विमान के उड़ान भरने की घटना के संबंध में गो फर्स्ट एयरलाइन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. विमानन नियामक ने घटना के बाद एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
DGCA ने Go First पर लगाया 10 लाख का जुर्माना
एविएशन रेगुलेटर DGCA ने कहा कि विमान की तरफ से कुछ खामियां थी. फ्लाइट की उड़ान के दौरान टर्मिनल को-ऑर्डिनेटर और उड़ान दल के सदस्यों के बीच कम्यूनिकेशन में कमी थी. इन सबको देखते हुए एयरलाइन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
DGCA ने एक बयान में कहा, "नोटिस के जवाब में गो फर्स्ट (Go First) ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक उक्त घटना टर्मिनल को-ऑर्डिनेटर, वाणिज्यिक कर्मियों और परिचालक दल के सदस्यों के बीच यात्रियों के विमान में सवार होने के बारे में संवाद और समन्वय की कमी के कारण हुई."
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:14 PM IST