DGCA का इंडिगो के पायलट और को-पायलट पर सख्त एक्शन, तीन महीने तक लाइसेंस किया रद्द, जानिए मामला
DGCA Action on Indigo Pilot, Co Pilot: विमानन नियामक संस्था DGCA ने इंडिगो एयरलाइन्स के विमान की लैंडिंग के टेल स्ट्राइक के मामले में एक्शन लिया है. पायलट का लाइसेंस तीन महीना और को-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है.
DGCA Action on Indigo Pilot, Co Pilot: विमानन नियामक संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय DGCA ने इंडिगो एयरलाइन्स के पायलट का लाइसेंस तीन महीने और को-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए रद्द कर दिया है. 15 जून को इंडिगो फ्लाइट अहमदाबाद में लैंडिंग के समय टेल स्ट्राइक का शिकार हो गई थी. टेक ऑफ या फिर लैंडिंग के दौरान यदि विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा जाए उसे टेल स्ट्राइक कहते हैं. इसके बाद इंडिगो ने भी इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए थे.
विमान को घोषित किया था ग्राउंडेड
डीजीसीए ने इस हादसे के बाद पायलट और को पायलट को डी रोस्टर करने के आदेश जारी कर दिए थे. बेंगलुरु से संचालित होने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E6595 को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था. इंडिगो द्वारा जारी बयान के मुताबिक लैंडिंग के दौरान फ्लाइट टेल स्ट्राइक का शिकार हो गई थी. हालांकि, अहमदाबाद में विस्तृत आंकलन और मरम्मत के लिए इसे ग्राउंडेड घोषित किया था. इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं हुई. इसके बाद इंडिगो ने इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर विस्तृत जांच के आदेश जारी कर दिए थे.
दिल्ली में भी हुआ था ऐसा हादसा
अहमदाबाद से पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था. 11 जून 2023 को इंडिगो का एयरबस विमान A321 कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था. दिल्ली में लैंडिंग के समय विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था. इसके बाद डीजीसीए ने इंडिगो के कॉकपिट क्रू को उड़ानों संचालित न करने के आदेश दिए थे. दिल्ली के अलावा इंडिगो की फ्लाइट नागपुर में भी टेल स्ट्राइक का शिकार हो गई थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
14 अप्रैल 2023 को उड़ान संख्या 6E 203 मुंबई से नागपुर आ रही थी. नागपुर में लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक हुई थी. इसके बाद नागपुर हवाई अड्डे में इसे ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया था.
02:22 PM IST