दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 फ्लाइट्स हुए लेट, पांच का बदला रूट
Delhi Weather Update: दिल्ली में खराब मौसम के चलते 100 से अधिक फ्लाइट्स लेट हैं और 5 फ्लाइट के रूट बदले गए हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन बारिश हो रही है. इससे पूरे क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण बुधवार को करीब 100 फ्लाइट्स की उड़ानों में देरी हुई है और कम से कम पांच फ्लाइट्स का रास्ता बदला गया है.
पांच फ्लाइट्स के बदले रूट
दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से एक इंटरनेशनल फ्लाइट सहित कम से कम पांच उड़ानों को विभिन्न शहरों की ओर मोड़ दिया गया. अधिकारी के मुताबिक चार उड़ानों को जयपुर, एक-एक को अहमदाबाद और मुंबई भेजा गया.
100 फ्लाइट्स हुए लेट
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े नौ बजे से बुधवार सुबह नौ बजे के बीच कुल छह उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करके उन्हें विभिन्न गंतव्यों के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई और कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा.
10:25 AM IST