क्रिसमस फ्लाइट: एयरपोर्ट पर इस बात का रखें खास ध्यान, नहीं तो होगी परेशानी
एयरपोर्ट पर हैंड बैग के रूप में गिफ्ट को सुरक्षाकर्मी खोल कर जांच कर सकते हैं. अगर आप पहले से रैपर नहीं हटाते हैं तो उस समय आपको परेशानी होगी.
क्रिसमस के समय में गिफ्ट वाले सामान को बिना रैपर के ही साथ ले जाने में समझदारी.
क्रिसमस के समय में गिफ्ट वाले सामान को बिना रैपर के ही साथ ले जाने में समझदारी.
दिसंबर का महीना है. स्वाभाविक सी बात है क्रिसमस आने वाला है. आपको कई जगह से तमाम तरह के गिफ्ट मिल सकते हैं. ऐसे में अगर आप क्रिसमस के आस-पास हवाई यात्रा करने वाले हैं तो आपको हो सकता है साथ में गिफ्ट भी ला जाना पड़े. एयरपोर्ट पर आपको इसी क्रिसमस गिफ्ट को लेकर समझदारी दिखानी चाहिए अन्यथा दिक्कत आ सकती है.
इस तरह की हो सकती है परेशानी
ट्रैवल एक्सपर्ट का कहना है कि जाहिर तौर पर क्रिसमस गिफ्ट पैकेट में होंगे. यहां खासकर हैंड लगेज के तौर पर आपको विशेष ध्यान रखना होगा. आपको पहले से पता है कि गिफ्ट या उपहार रैप किए होते हैं. बेहतर यह होगा कि सुरक्षा जांच से पहले आप गिप्ट के रैपर को हटा लें. आप रैपर को साथ रखें. बाद में पहुंचने पर इसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
सुरक्षा में गिफ्ट की हो सकती है जांच
एयरपोर्ट पर हैंड बैग के रूप में गिफ्ट को सुरक्षाकर्मी खोल कर जांच कर सकते हैं. अगर आप पहले से रैपर नहीं हटाते हैं तो उस समय आपको परेशानी होगी. एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके की खबर के मुताबिक, एक लगेज शिपिंग कंपनी के सीईओ एडम एवर्ट कहते हैं कि क्रिसमस के समय में गिफ्ट वाले सामान को बिना रैपर के ही साथ ले जाने में समझदारी है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
सुरक्षाकर्मी चेक इन लगेज और हैंड बैगेज दोनों को चेक करने का अधिकार रखते हैं. इसलिए चेक इन लगेज में भी रैप किया सामान न ले जाएं. इसके रैपर हटा दें. लिक्विड के रूप में मिले गिफ्ट जैसे स्प्रे, परफ्यूम आदि पर भी सुरक्षा संबंधी शर्तें हैं.
03:06 PM IST