1-2 हफ्ते में कमाई के लिए अनिल सिंघवी ने चुना ये Small Cap स्टॉक, नोट करें टार्गेट्स और स्टॉपलॉस?
Short Term Stock Picks: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Christmas Gift के तौर पर स्मॉल कैप स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) को चुना है. उन्होंने चंबल फर्टिलाइजर्स के फ्यूचर्स में अगले 1-2 हफ्ते के लिए के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
Market Guru Anil Singhvi Picks
Market Guru Anil Singhvi Picks
Short Term Stock Picks: क्रिसमस से पहले शेयर बाजार में जारी बुल रन के बीच शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने का अच्छा मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Christmas Gift के तौर पर स्मॉल कैप स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) को चुना है. उन्होंने चंबल फर्टिलाइजर्स के अगले महीने के फ्यूचर्स में अगले 1-2 हफ्ते के लिए के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. Small Cap फर्टिलाइजर स्टॉक में शुक्रवार (22 दिसंबर) के कारोबारी सेशन में 4.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
Chambal Fertilisers: क्या हैं टार्गेट्स और स्टॉपलॉस?
अनिल सिंघवी का कहना है, चंबल फर्टिलाइजर्स के फ्यूचर में करंट लेवल से खरीदारी करनी है. अगले महीने का फ्यूचर खरीदें. 355 के आसपास खरीदिये. नीचे में 345 पर आए तो और खरीदारी करनी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले 4-5 दिनों में बाजार अगर थोड़ा-बहुत साइडवेज हो या करेक्शन दिखाए, तो आपको नीचे में और एड करना है. इसमें 340 आपका स्टॉपलॉस होगा. टारगेट्स 363, 370, 375 बनेंगे. 1-2 हफ्ते के लिहाज से आपको ट्रेड करना है.
उन्होंने कहा, ये टारगेट्स दिसंबर फ्यूचर्स के लिए हैं. लेकिन, अगर आप पोजिशनली जनवरी के अंत या फरवरी तक के लिए रखना चाहते हैं, तो 400-450 रुपये तक के टारगेट्स लेकर आपको चलना है. इस शेयर में हम बीते 6 महीने से बुलिश हैं और 250-275 के लेवल से खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. खास बात यह है कि यह शेयर 275-300 पर जितना पसंद आता था, 350 पर भी उतना ही पसंद आ रहा है. बजट तक इस स्टॉक को 'होल्ड' करके रखना चाहिए. क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर यह स्टॉक है.
🎄🤑Christmas Gift के तौर पर अनिल सिंघवी ने क्यों चुना Chambal Fertilisers?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2023
Chambal Fertilisers के लिए क्या हैं टार्गेट्स और स्टॉपलॉस?
कब तक करें HOLD? कितना मिलेगा रिटर्न?#ChambalFertilisers #AnilSinghvi @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #investments #Christmas2023 pic.twitter.com/1lMKbzYXR8
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
03:37 PM IST